आज से खुल जाएंगी ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें, शहरों को मॉल्स खुलने का करना होगा अभी और इंतज़ार

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लगे हुए लॉकडाउन (Lockdown) में अब शायद भारत जनता को थोड़ा आराम मिलेगा! हाल ही इमं ख़बर आई हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानें खुल जाएंगी, वहीं शहरों में भी कुछ दुकानें खुलेंगी लेकिन मॉल्स अभी नहीं खुलेंगे!

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लगे हुए लॉकडाउन (Lockdown) में अब शायद भारत जनता को थोड़ा आराम मिलेगा! हाल ही इमं ख़बर आई हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानें खुल जाएंगी, वहीं शहरों में भी कुछ दुकानें खुलेंगी लेकिन मॉल्स अभी नहीं खुलेंगे! कोरोना की वजह से दुनिया भर में लाखों लोगों की जान गई है और हज़ारों की संख्या में लोग भारत में भी सी महामारी से ग्रसित हैं! लोगों के दिलों में इस बीमारी का डर एक अलग ही स्तर पर पहुँच गया है। वहीं, पिछले एक महीने से चल रहे इस लॉकडाउन ने देश की आर्थिक स्थिति को भी हिला कर रख दिया है!

पेशेवर इंसान हो या नौकरी पेशा व्यक्ति, हर किसी को इस लॉकडाउन के चलते भरी नुकसान झेलना पड़ा है! ऐसे में राहत की सांस लेने वाली ख़बर है कि अब ये लॉकडाउन खुलने की तरफ अपना पहला कदम उठा चुका है! केन्द्रीय मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हेउ कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल में स्थित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति है। शहरी क्षेत्रों में, सभी अलग-अलग दुकानों, पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है।

बाजार/ बाजार परिसर और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए जरूरी सामान की डिलीवरी जारी रहेगी। इस बात को दोबारा साफ किया जाता है कि शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। वहीं, ये भी कहा गया है कि जिन शहरों के इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है वहां फ़िलहाल किसी भी तरह की दूकान नहीं खुलेंगी। जो दुकानें खुलेंगी वहां 50 फीसदी लोग ही काम करेंगे और वो सरकारी नियमों का पालन करते हुए!

जो इलाके कंटेनमेंट है वहां 3 मई तक लॉकडाउन का पालन करना होगा! बताते चलें कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 23,077 हो गई है और अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी हैं!

यहां देखिये हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!