Maharashtra Reopen: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने 4 जून को एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें मुंबई मेट्रोपॉलिटियन रीजन में लॉकडाउन खोलने के साथ किन-किन शहरों में क्या-क्या सुविधाएं शुरू की जा सकती है यह बताया है। यानी कि आप मुंबई से ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण, डोम्बिवली और बदलापुर ट्रेवल कर सकते हैं। अमेंडेड के मुताबिक आप इंटर-स्टेट ट्रेवलिंग कर सकते है।
* ऑर्डर के मुताबिक एक दिन एक साइड के दुकाने और दुसरे दिन दुसरे साइड के दुकाने शुरू रहेंगे।
*न्यूज़पेपर की प्रिंटिंग और होम डिस्ट्रीब्यूशन शुरू रहेंगे। जो भी व्यक्ति न्यूज़ पेपर डोर-टू-डोर देने जाएगा उसे मास्क पहनना अनिवार्य है और साथ ही हैंड सेनीटायजर का इस्तेमाल करे और सोशल डिस्टन्सिंग का ख्याल रखें। यह 7 जून से लागु होगा।
Ammendments to the Guidelines- Easing of Restrictions and Phase-wise opening of Lockdown.#MissionBeginAgain pic.twitter.com/5zWHvy4xtu
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 4, 2020
पहले भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा था कि न्यूज़पेपर की डिलीवरी रविवार, 7 शुरू की जाएगी।
* सभी प्राइवेट कार्यालय 10 प्रतिशत या 10 लोगों तक काम कर सकते हैं। बाकी लोगों को घर से काम करने की अनुमति है। यह 8 जून से शुरू हो जायेगा लेकिन वर्कर की ख़ास ख्याल रखने की जरुरत है। उनके घर से दफ्तर आने-जाने में सावधानी बरतनी पड़ेगी। खूब को सेनीटाइज करना पड़ेगा और सोशल डिस्टन्सिंग का ख्याल रखना पड़ेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 मई से 30 जून तक बढ़ा दी है। कन्टेनमेंट जोन छोड़कर बाकी जोन में दुकाने, दफ्तर आदि शुरू करने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस से सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। लॉकडाउन खोलने का निर्णय इसलिए लिया गे क्योंकि कोरोना से मरने की संख्या काम और ठीक होने की आकड़े ज्यादा हो गई है।
आपको बता दे, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 9,304 नए कोरोना मामले सामने आए है और 260 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 2,16,919 हो गई है जिसमें 1,06,737 सक्रिय मामले, 1,04,107 ठीक / छुट्टी / माइग्रेट और 6,075 मौतें शामिल हैं। वहीं मुंबई के धारावी इलाके में 23 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 1872 हो गई है और मरने वालों की संख्या 71।