Good News! मोदी सरकार ने बेचना शुरू किया सस्ता AC, बिजली के टेंशन से भी मिलेगी राहत, जानिए कैसे खरीदें

मोदी सरकार (Modi Government) ने फिर दिया गरीबों को ये बड़ा तोहफा, सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के तहत 1.5 टन इन्वर्टर AC की बिक्री कि शुरू, आप जानिए कैसे खरीदें मोदी सरकार का ये AC

इतनी कम कीमत पर AC बेच रही है मोदी सरकार, ऐसे खरीदें!

सत्ता में वापसी करने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की जनता को एक बड़ा तोहफा देते हुए सस्ते AC की बिक्री शुरू कर दी है। जी हां सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Ltd) यानि (EESL) ने 1.5 टन इन्वर्टर AC की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। ईईएसएल (EESL) ने फरवरी 2019 में रेजिडेंशियल और इंस्टीट्यूशनल कंज्यूमर्स के लिए हाई क्वालिटी एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत हाई क्वालिटी के AC घर-घर तक पहुंचाने की बात कही थी।

सरकार की पहले आओ-पहले पाओ वाली स्कीम

ईईएसएल (AC बनाने वाली कंपनी) के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने बताया की, कार्यक्रम के पहले चरण में दिल्ली में BSES राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर – डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 AC उपलब्ध होंगे। यह एसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लोगों को मुहैया कराये जाएंगे। अपनी बात को जारी रखते हुए आगे सौरभ ने बताया की दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों के ऑर्डर भी लिए जाएंगे। अगर उस क्षेत्र में वोल्टास की मौजूदगी होगी।

5 स्टार वाले एसी के मुकाबले कीमत भी कम

EESL कंपनी के प्रबंधक का दावा है कि बाजार में मौजूद 3 स्टार AC के मुकाबले भी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इन AC की कीमत कम है। वहीं बाजार में मौजूद 5 स्टार वाले एसी की तुलना में भी ये एसी 30 फीसदी अधिक किफायती है। EESL की वेबसाइट (https://eeslmart.in/) पर इन AC कीमत 41,300 रुपये है। अभी बुक करने पर HDFC कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

कैसे खरीदें मोदी सरकार का ये AC

सबसे पहले आप ईईएसएल (EESL) कंपनी के इस लिंक (https://eeslmart.in/) को अपने टैब पर ओपन कर लें। यहां आपको AC से जुड़ी तमाम जानकारियां मिल जाएंगी। यदि आपके पास अभी पूरे पैसे नहीं है तो घबराने की जरुरत नहीं है आप इस एसी को EMI पर भी खरीद सकते हैं, लेकिन बशर्ते इसके लिए आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है। अभी EMI पर खरीदने पर मोदी सरकार 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दे रही हैं।

क्या है सस्ते AC की खासियत

1.5 टन वजन वाला यह स्प्लिट एसी पहला ऐसा स्पलिट एसी है, जो 5.4 स्टार की रेटिंग के साथ बाजार में आ रहा है। इस AC को बनाने का जिम्मा वोल्टास कंपनी द्वारा EESL को दिया गया था। देश की राजधानी दिल्ली में ऑनलाइन वितरण के अलावा डिस्कॉम (Discom) कंपनी के माध्यम से भी इस एसी को घर-घर तक पहुंचाने का बेडा उठाया है।

नहीं होगी बिल की कोई टेंशन

EESL के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ कुमार का कहना है कि इस AC की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत कम होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाजार में मौजूदा 5 स्टार AC के मुकाबले इन AC के इस्तेमाल से 20-30% बिजली बचाई जा सकती है। यह एसी 5 स्टार रेटिंग की तुलना में 300 यूनिट बिजली की बचत करेगा।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर रिलीज, जांबाज पुलिस अफसर के रोल में दिखे एक्टर

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।