7th Pay Commission 2020: कोरोना संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार के सामने बड़ी आर्थिक चुनौतियां आ गई हैं। कोरोना का प्रभाव प्रत्येक सेक्टर में देखने को मिल रहा है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि कैबिनेट सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को नहीं बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
हाल ही में सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए महंगाई भत्ते या डीए को मौजूदा 17 प्रतिशत से 4 प्रतिशत बढ़ाकर 21 प्रतिशत कर दिया था। अब कोरोना संकट को देखते हुए मोदी सरकार इस पर विचार कर रही हैं कि महंगाई भत्ते को नहीं बढ़ाया जाए। सरकार के इस फैसले का असर 54 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ेगा।
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के लिए 14,595 करोड़ रुपए की अतिरिक्त लागत निर्धारित की थी। इससे पहले कैबिनेट सचिव ने सभी सरकारी सचिवों को पत्र लिखा था और उनसे अपने विभागों में कर्मचारियों का एक दिन की सैलरी काटने का आग्रह किया। जिससे भविष्य में कोरोनो वायरस संकट और अन्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए स्थापित PM CARES फंड में एक दिन सैलरी दी जा सके।
बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19000 का आंकड़ा पार कर गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 19984 हो गई है जबकि 640 लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो गई। केंद्र सरकार इस संकट के निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों को मदद पहुँचाने के लिए राहत फंड भी रिलीज किया गया है।
Coronavirus Live Updates: मौत का आंकड़ा 600 पार, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 20000 के करीब