नरेंद्र मोदी पर बनने वाली विवेक ओबरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ अपने ट्रेलर से लेकर रिलीज को लेकर लंबे वक्त से विवादों पर है। चुनाव आयोग ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है और इसे लोकसभा चुनाव 2019 के बाद रिलीज करने का आदेश दिया है। लेकिन सिर्फ ये फिल्म नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने वाली वेब सीरीज पर भी चुनाव आयोग की गाज गिरी और आयोग ने फैसला सुनाते हुए इस पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
पीएम मोदी पर बनाई गई इरोस नाउ की वेब सीरीज ‘मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ अप्रैल में रिलीज हुई थी। पर अब चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इसे तुरंत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला सुनाया। चुनाव आयोग ने आदेश देते हुए इरोस नाउ से कहा, ‘मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन के पांट एपिसोड हैं। ये आपके प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। आपको आदेश दिया जाता है कि इसकी स्ट्रीमिंग तुरंत बंद करें और अगले आदेश तक इसके सारे कंटेंट अपने प्लेटफॉर्म से हटा दें।’
आपको बता दें कि ‘ओह माय गॉड’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी शानदार कहानी वाली फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर उमेश शुक्ला इसके निर्देशक हैं। उमेश शुक्ला और आशीष वाघ इसके निर्माता हैं। इस वेब सीरीज में आशीष शर्मा नरेंद्र मोदी के युवा किरदार में नजर आएंगे। वहीं, महेश ठाकुर उनके आगे की लाइफ का रोल निभाएंगे। इनके अलावा प्राची शाह पांडे, अनग देसाई, दर्शन जरीवाल, फैजल खान और मकरंद देशपांडे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
वीडियो में देखिए नरेंद्र मोदी की लाफस्टाइल और नेट वर्थ…