भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पश्चिम बंगाल की अलीपुर कोर्ट ने शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद पर शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे से लौटते ही शमी अलीपुर कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीपुर कोर्ट ने मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने पुलिस को आदेश दिया है कि अगर 15 दिन के भीतर शमी कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।
इस वजह से कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
दरअसल अदालत ने यह आदेश तब दिए हैं, जब अदालत में चल रहे इस मामले में कोर्ट के आदेश के बावजूद मोहम्मद शमी हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया। शमी के देश से बाहर होने की वजह से ही उन्हें सरेंडर करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।
मोहम्मद शमी ने 2014 में की थी हसीन जहां से शादी
बताते चलें कि मोहम्मद शमी ने कोलकाता की रहने वाली मॉडल हसीन जहां से साल 2014 में शादी की थी। उनकी एक बेटी है। 2018 में हसीन जहां ने शमी पर धोखा देने, दूसरी महिलाओं से संबंध होने सहित घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने कोर्ट के समक्ष शमी के दूसरी महिलाओं से चैट के वॉट्सएप स्क्रीनशॉट पेश किए थे। पत्नी का आरोप था कि शमी कई महिलाओं से अश्लील चैट करते थे। विरोध करने पर शमी उनके साथ मारपीट करते थे। शमी और हसीन जहां के तलाक का मामला अदालत में लंबित है।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का नया ऑडियो क्लिप वायरल, फार्महाउस बना झगड़े की वजह!
क्या लीक हुई थी मोहम्मद शमी और हसीन जहां की फोन पर बातचीत? देखिए वीडियो…