Monsoon Updates In India: एक तरफ कोरोना वायरस का कहर और दूसरी तरफ गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। हाल ही में गर्मी से राहत देने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दे केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। साउथ के कई शहरों में जोरदार बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज इसकी घोषणा की।
IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी।’ जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मानसून आने की घोषणा की थी लेकिन IMD ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं।
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस साल भी नॉर्थ ईस्ट इंडिया में कम बारिश होगी। उन्होंने कहा, ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया में काफी समय से बारिश थोड़ी कम हो रही है इस साल भी मात्र 96% होगी।’
* केरल में मानसून के आने पर कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी। दृश्य तिरुवनंतपुरम से।
* कर्नाटक के शिवमोग्गा में झमाझम बारिश ने लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत दिलाई।
* हुबली: भारत में आज केरल में मानसून का आगमन होते ही आस-पड़ोस के राज्यों में भी मूसलाधार बारिश होने लगी है। कर्नाटक के हुबली में भी आज मौसम ने करवट बदली।
मुंबई में भी हुई बूंदाबूंदी
मुंबई के कुछ इलाकों में बूंदाबूंदी हुई है। सुबह करीब 5 से 6 के बीच बारिश हुई थी। गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन बारिश का पूरा आनंद उठाने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
अगले 3 दिन भरी बारिश की हैं संभावना
आमतौर पर मुंबई में जून के दूसरे हफ्ते में मानसून दस्तक देता है, लेकिन कुछ मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान के मुताबिक महाराष्ट्र और राजधानी मुंबई में 2-5 जून तक भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि 31 मई से 4 जून के बीच दक्षिण-पूर्व और पूर्वी-मध्य अरब सागर के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।