Mother’s Day 2019: अपनी मां के संग मिलकर देखिए बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में, ऐसे जताएं अपना प्यार

आज के दिन पूरे देश में मदर्स डे मनाया जा रहा हैं। जब बात मां के ममतामयी प्यार की आती है तो ऐसे में बॉलीवुड भी कहां पीछे रहने वाला है। पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड ने ऐसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं, जो मां-बेटे या मां-बेटी के रिश्ते को भलीभांति चित्रित करती हैं। यहां देखिए ऐसी ही फिल्मों की कुछ लिस्ट।

मां के प्यार को खूबसूरती से दिखाती बॉलीवुड की ये फिल्में

”मां” की एक दुआ जिंदगी बना देगी
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी
कभी भूल के भी ना “मां” को रुलाना
एक छोटी-सी गलती पूरा अर्श हिला देगी”

हमारे जीवन में केवल एक मां ही होती है जो हमें बिना किसी भेदभाव के प्यार करती है। साल के 365 दिनों में हर पल हम अपनी मां को प्यार करते ही लेकिन एक दिन ऐसा भी आता है जिस दिन हम अपनी मां को स्पेशल फील करने के साथ-साथ उनको गिफ्ट, ग्रीटिंग्स कार्ड और मैसेज भेजकर अपनी फीलिंग्स उन्हें बताते हैं।  यहां हम बात कर रहे हैं मदर्स डे की। 12 मई यानी आज मदर्स डे के दिन हम सभी अपनी मम्मी को स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं।

मां हमेशा हमें सुनने, प्यार करने, हमारी देखभाल करने के लिए तैयार रहती है। थके-हारे जब भी हम घर लौटते हैं और हमें मां ना दिखाई दे तो हमारा मन विचलित होने लगता है। ऐसे में जब बात मां की चल रहीं है तो ऐसे में बॉलीवुड फिल्में पीछे कैसे रह सकती है। बॉलीवुड ने पिछले कुछ वर्षों में कुछ ऐसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं, जो मां-बेटे या मां-बेटी के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाती हैं।

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं  उन्हीं फिल्मों में से बॉलीवुड की पांच फिल्में जो आपको मातृत्व के प्यार से परिपूर्ण कर देंगी।

1.. कभी ख़ुशी कभी गम: साल 2001 की बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर कभी ख़ुशी कभी गम में जया बच्चन ने बखूबी एक माँ की भूमिका निभाई थी, जो अपने बेटे और पति के अंतर को सफलतापूर्वक समाप्त करती है।

2. पा: इस फिल्म में विद्या बालन एक ऐसी माँ की भूमिका निभाती हैं, जो अपने बेटे से हमेशा प्यार करती रहती है इसके बावजूद भी जब उसे पता चलता है कि उसके बेटे को प्रोगेरिया (हचिन्सन-गिलफोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम) नामक एक आनुवांशिक बीमारी है। ये जानते हुए भी की उसके बेटे के पास जीने का बहुत कम समय है। इसके बाद भी वो अपने बेटे के लिए अपना प्यार कम नहीं करती।

3. करण-अर्जुन: शाहरुख खान और सलमान खान अभिनीत एक्शन और ड्रामा फिल्म करण-अर्जुन में एक्ट्रेस राखी गुलज़ार ने मां का किरदार निभाया है। जिनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की है। जो हमेशा काली माता से ये प्रार्थना करती थी कि उसके बेटे लौट कर आएंगे और उसके प्रतिशोध का बदला लेंगे।

4. मोम: अपने निधन से पहले श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मोम थी। जिसमें उन्होंने एक ऐसी मां की भूमिका निभाई जो हर पल अपनी सौतेली बेटी का साथ देती है। जिसने उन पुरुषों के खिलाफ बदला लिया जिन्होंने उसकी सौतेली बेटी के साथ बलात्कार किया था और उसे मरने की अवस्था में छोड़ दिया। फिल्म हर बेटी के लिए एकदम सही घड़ी है, जो सोचती है कि सौतेली मां कम परवाह करती है।

5. मदर इंडिया:  इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त ने काम किया था। फिल्म में नरगिस एक गरीब लेकिन धार्मिक महिला की भूमिका निभाती हैं, जो एक लालची साहूकार के खिलाफ जाते हुए अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए संघर्ष करती है। कई बाधाओं के बावजूद, वह सफलतापूर्वक हर विपत्ति से लड़ते हुए इस सफर से गुजरती है।

यहां देखिए हिंदिरश का लेटेस्ट वीडियो…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।