मिस इंडिया रूबरू व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तारा श्वेता आर्या (Tara Shweta Arya) ने फिलीपींस में आयोजित 15 दिवसीय मिसिज टूरिज्म वर्ल्डवाइड कांटेस्ट (Mrs. Tourism Queen Pageant) का ख़िताब अपने नाम कर लिया। इतना ही नहीं उन्हें मिसिज टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर तथा बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम के अवार्ड से भी नवाजा गया। ये पहली बार होगा जब भारतवर्ष की किसी प्रतिभागी को इतना सम्मान प्राप्त हुआ है।
फिलीपींस में आयोजित प्रतियोगिता के कई चरण थे जिनमे टैलेंट कांटेस्ट-पब्लिक स्पीकिंग, पर्सनल इंटरव्यू, फोरम और नेशनल कॉस्ट्यूम कांटेस्ट के आधार पर विजेता को चुनना था। हर चरण को बारी-बारी से क्लियर करते हुए उन्होंने ये ख़िताब अपने नाम किया। मिसिज टूरिज्म प्रतियोगिता से पहले उन्होंने रूबरू मिसिज इंडिया 2019 प्रतियोगिता भी जीती थी। जिसके बाद उन्हें अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
वहीं आपको बता दें कि डॉक्टर तारा स्वेता आर्या पेशे से एक गायनकोलॉजिस्ट तथा आई वी ऍफ़ डॉक्टर है। उन्होंने अब तक लगभग 448 निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख प्रदान किया है। उनके अनुसार उन्होंने एक बार एक 48 साल की निसंतान औरत का इलाज किया था जिसके बाद उन्हें जुड़वां बच्चों का का सुख प्राप्त हुआ। वो दिन उनके लिए बहुत ज्यादा ख़ुशी का दिन था। डॉ तारा स्वेता अपने पेशे को अपनी आत्मिक शांति के लिए एक वरदान मानती है। उनका कहना है की जब भी वो किसी निसंतान दंपत्ति को देखती है तो उनका हृदय करुणा से भर जाता है तथा उनके इलाज के लिए वो यथासंभव हर प्रयास में जुट जाती हैं। उनका उद्देश्य समाज में हर निसंतान औरत को मातृत्व का सुख देना है।
ये भी पढ़ें: सक्सेस मिलते ही रानू मंडल के बदले सुर, फैन ने की सेल्फी की कोशिश तो किया ऐसे रिएक्ट, वीडियो वायरल