मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL Building) की बिल्डिंग सोमवार को अचानक धधकने लगी। इमारत की चौथी मंजिल में आग लगी थी। बिल्डिंग का तीसरा फ्लोर भी आग की चपेट में आ गया। बिल्डिंग के भीतर करीब 100 लोगों के होने की खबर थी। दमकल विभाग ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अभी तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार दोपहर एमटीएनएल बिल्डिंग में आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। अधिकतर कर्मचारी जान बचाने के लिए छत की ओर दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी गई। दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने और बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी है। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि अभी तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की यह तस्वीरें और वीडियो…
Mumbai Fire Brigade is taking the help of the newly introduced robot to douse the fire at the MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited) building in Bandra. pic.twitter.com/94DdzWdgz4
— ANI (@ANI) July 22, 2019
Chief Fire Officer, Mumbai Fire Brigade: More than 60 people have been rescued. Rescue operations and fire fighting operations are still underway. https://t.co/5D6JT1kTZI
— ANI (@ANI) July 22, 2019
#WATCH Mumbai: People trapped in MTNL (Mahanagar Telephone Nigam Limited) building in Bandra, are being evacuated. A level 4 fire has broken in the building, 14 fire tenders are present at the spot. #Maharashtra pic.twitter.com/Zl6XjhAuC3
— ANI (@ANI) July 22, 2019
दमकल विभाग क्रेन की मदद से बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहा है। विभाग के करीब 200 लोग इस ऑपरेशन में जुटे हैं। मुंबई दमकल विभाग इस ऑपरेशन में हाल ही में लॉन्च किए रोबोट की भी मदद ले रहा है। एहतियातन आसपास की बिल्डिंग्स को खाली करवा लिया गया है। बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। विभाग के कर्मचारी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।
आसमान में डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन में लगी आग, फिर कैसे बचे 150 यात्री?
देखिए डेल्टा प्लेन के इंजन फेल होने का वीडियो…