मुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 60 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, अभी भी फंसे हैं लोग

मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL Building) की बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई। दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। बिल्डिंग में फंसे 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

आग लगने के बाद लोग बिल्डिंग की छत पर आ गए थे। (फोटो- एएनआई)

मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL Building) की बिल्डिंग सोमवार को अचानक धधकने लगी। इमारत की चौथी मंजिल में आग लगी थी। बिल्डिंग का तीसरा फ्लोर भी आग की चपेट में आ गया। बिल्डिंग के भीतर करीब 100 लोगों के होने की खबर थी। दमकल विभाग ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और अभी तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार दोपहर एमटीएनएल बिल्डिंग में आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। अधिकतर कर्मचारी जान बचाने के लिए छत की ओर दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी गई। दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने और बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी है। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि अभी तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की यह तस्वीरें और वीडियो…

दमकल विभाग क्रेन की मदद से बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहा है। विभाग के करीब 200 लोग इस ऑपरेशन में जुटे हैं। मुंबई दमकल विभाग इस ऑपरेशन में हाल ही में लॉन्च किए रोबोट की भी मदद ले रहा है। एहतियातन आसपास की बिल्डिंग्स को खाली करवा लिया गया है। बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। विभाग के कर्मचारी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकेगा।

आसमान में डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन में लगी आग, फिर कैसे बचे 150 यात्री?

देखिए डेल्टा प्लेन के इंजन फेल होने का वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।