भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है। इसमें 19,868 सक्रिय मामले, 5,804 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 824 मौत हो चुकी है। पूरे भारत देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन (Lockdown) घोषित कर दिया है। लॉकडाउन में एयरपोर्ट, ट्रैन, मेट्रो से लेकर छोटी-मोटे धंधे भी बंद है। इस बीच खबर आ रहीं हैं कि मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) ने कहा है कि वह हवाई सेवा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सिर्फ उन्हें सरकार के आदेश का इंतजार है।
मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) ने शनिवार को बताया कि वे हवाई सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्हें सिर्फ आदेश का इंतज़ार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ कह दिया है कि यहाँ लॉकडाउन कब खुलेगा और हवाई सेवा शुरू कब शुरू होंगी यह वे बता नहीं सकते।
पढ़ें: Coronavirus: ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- आज पूरा देश का लक्ष्य एक है
एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) के मुताबिक यात्रा के दौरान सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया जा चुका है। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई की तरफ से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। एयरपोर्ट कर्मचारियों से ऑनलाइन चेक-इन का इस्तेमाल करने और प्रवाशी से कम से कम बात करने के लिए कहा गे है।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर 1.5 मीटर की दूरी पर मार्किंग भी की गई है। यात्रियों से अपील करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा हैं कि कम से कम सामान लेकर ट्रेवल करे। एयरपोर्ट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ के साथ एयरपोर्ट पर आने से बचें।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: