मुंबई (Mumbai) सपनो की नगरी है, लेकिन इस सपनों नगरी में कई ऐसे जगह है, जहां एक छोटे एरिया में 25 हज़ार से भी ज्यादा लोग रहते है। मुंबई में घर 250 sq फ़ीट के होते है जो काफी छोटे हैं और उस घर में 5-6 लोग आराम से रहते हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) बड़े आसानी से फ़ैल सकते हैं, यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोरोना का पहला मरीज़ मुंबई के छोटे घर में ही पाया गया था। बता दें, 68 साल का शक्श हैं जो जिन में कोरोना वायरस पाया (Coronavirus) गया था।’ लेकिन उन्हें इस बीमारी के बारे में समझाना बहुत कठिन रहा, क्योंकि वह इस बात को मानने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे की उन्होंने कोरोना वायरस ने चपेट लिया है।
उनका कहना था कि “हमें कैसे हो सकता है, आप लोग यहां टेस्ट करने क्यों आये हो… क्योंकि हम लोग गरीब हैं इसलिए हम झोपड़पट्टी में रहते हैं इसलिए? उन्हें इस बीमारी के बारे में समझाना बहुत ही मुश्किल रहा, मार्च 18 को जब टेस्ट किया तो कोरोना पॉजिटिव निकला। बता दें, मार्च 7 को, 49 साल का एक शक्श US से इनके घर मुंबई में आये थे। 10 बाद, मार्च 17 को जब इस शक्श को टेस्ट किया तो कोरोना पॉजिटिव था, उसके बाद उसके रेह रहे दो लोगों को टेस्ट किया हैं तो सिर्फ एक को यह बीमारी हुई थी।
Dr अव्दूत कांचन, BMC अफसर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उस औरत आइसोलेशन वॉर्ड में फ़ोन इस्तेमाल करने की इज़ाज़त नहीं है क्योंकि कस्तूरबा अस्पताल वालों को डर हैं कि अगर फ़ोन इस्तेमाल करने दिया तो फ़ोन के जरिये यह बीमारी दुसरे को भी हो सकती है। जब उससे सगे-संबंधी के बारे में पूछा गया तो उसने ठीक से जवाब नहीं दिया। शायद वह डरी हुई है और उन्हें समझ नहीं आ रहा हैं कि यह सब क्या हो रहा है।
बता दें, 68 साल के बुजुर्ग स्नान करने के लिए पब्लिक स्नानघर का इस्तेमाल करते थे, आशा हैं किसी और को यह बीमारी नहीं हुई होगी। वह झोपड़पट्टी में करीब 500 घर हैं। कुछ लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार हुआ था लेकिन कोरोना का असर किसी में भी नहीं पाया गया है।
बता दें कि भारत देश में अब तक 258 लोगों को कोरोना हुआ है। इन में 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, 3 फिलीपीन के, 2 ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के 1-1 नागरिक शामिल हैं। बात दें, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल 4 लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं।
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो