सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को मुंबई से एटीएस ने किया गिरफ्तार

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को एक शख्श ने जान से मारने की धमकी दी थी। उस शख्श को महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर (ट्विटर)

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को एक शख्श ने जान से मारने की धमकी दी थी। उस शख्श को महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक आरोपी ने धमकी देने की बात को स्वीकार ली है और आज उसकी कोर्ट में पेशी होगी जहां उसे रिमांड में लिया जाएगा और उसके बाद उसे उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा।

महाराष्ट्र एटीएस ने 25 साल के कामरान अमीन खान को मुंबई के चूनाभट्टी इलाके से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें, आरोपी ने वॉट्सऐप सीएम योगी को सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेसेज यहां के सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मेसेज में लिखा था, ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।’

पढ़ें: Maharashtra: 31 मई तक कोई उड़ान नहीं, यात्रियों को करना पड़ सकता है और इंतज़ार

यह मैसेज मिलते ही केवल 19 मिनट के अंदर अधिकारियों ने गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया था। मेसेज रात में 12 बजकर 32 मिनट पर आया तो उसके बाद एफआईआर दर्ज करा दी गई।

पढ़ें: बीजेपी ने शिवसेना को भेजा नोटिस, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की मेकअप करवाते हुए फोटो वायरल करने का आरोप

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: