Mumbai: 31 मार्च तक मुंबई, पुणे और नागपुर बंद, पहली से 8वीं की परीक्षा रद्द, 9वीं से 11वीं की परीक्षा अप्रैल..

Mumbai Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी Covid 19 का कहर मुंबई में बढ़ता नजर आ रहा है। राज्य सरकार (State Government) ने लगभग मुंबई में बंद कर दिया है, सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जरुरत वाली चींज़े आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। हालाँकि सभी बैंक आपके सेवा लिए खुले रहेंगे।

Covid 19 Lockdown Extention: Maharashtra Extended lockdown till 31 May, others cities yet to declared

Mumbai Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) यानी Covid 19 का कहर मुंबई में बढ़ता नजर आ रहा है। राज्य सरकार (State Government) ने लगभग मुंबई में बंद कर दिया है, सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जरुरत वाली चींज़े आपकी सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। हालाँकि सभी बैंक आपके सेवा लिए खुले रहेंगे। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) से अपील की हैं कि घर से बाहर ना निकले। वहीँ मुंबई के साथ नागपुर और पुणे भी बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तर में भी 50 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत लोग काम करने वाले है।

आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कहा हैं कि आज रात से 31 मार्च तक ऑफिसेस बंद रहेंगे। यह मुंबई,पुणे, पिम्परी, चिंचवड़ और नागपुर में लागू होगा। वहीं सरकारी दफ्तर में केवल 25 प्रतिशत लोग काम करेंगे। उन्होंने यह भी लिखा हैं कि सिर्फ दूध, किराना सामान आदि आपको मिलेगा। बिना काम के बाहर ना घूमे। Let’s win this #WarAgainstVirus

पढ़ें: Kanika Kapoor Coronavirus: कनिका हुईं Corona की शिकार, कुमार विश्वास ने कहा-जाहिलों का क्या करें

वहीँ महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Maharashtra Education Minister Varsha Gaikwad) ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी हैं की, आज के बैठक में पहली से आठवीं तक की परीक्षा रद्द कर दी गई है। उसके साथ नौवीं से ग्यारवी की परीक्षा अप्रैल के बाद ली जायेगी।

स्कूल और कॉलेज के अलावा मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर और शिरडी के साई बाबा मंदिर भी बंद कर दिया है। बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस यानी Covid 19 की जांच के लिए 52 परीक्षण केंद्र बनाए है। आप अपने राज्य में ही निचे बताये गए स्थानों पर जाकर जांच करवा सकते हो। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। दिन ब दिन इसके मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो:

View Comments (1)

  • State government of maharashtra should stop the salary of teachers for the aided schools as we are facing the severe disease of corona teachers should understand the government
    The age limit of teachers should be 50 years with immediate effect.
    Online education is not possible in government schools or the private schools which are aided
    State government should think over it seriously
    Teachers above 50 are least intrested to work once they cross this age
    Government can appoint new generation people for the post of teacher they can get two teachers in one salary
    State government should close the aids given to a private school only schools which are under corporation
    Mahanagar palika school should get the aid with the age limit of 50 years only
    As we are under pandemic disease of covid 19 we should save the government from financial crisis
    By making these decision close down aid for private schools
    And age limit should be 50 years