Lockdown In Mumbai:मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर किया ट्वीट, मजेदार तस्वीरों के साथ दिया मैसेज

देश के विभिन्न राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित लोग सामने आए हैं। वहीं इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) भी काफी एक्टिव हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस की टीम लोगों को जागरुक कर रही है।

महाराष्ट्र पुलिस

देश में इस समय कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर लोग अपने अपने घरों में बंद हैं। वहीं सड़कों पर अपनी जान की परवाह किये बिना पुलिसकर्मी लोगों कोई सुरक्षा में लगे हुए हैं। देश के विभिन्न राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित लोग सामने आए हैं। वहीं इसको देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) भी काफी एक्टिव हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस की टीम लोगों को जागरुक कर रही है।

महाराष्ट्र पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया है। ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के माध्यम से पुलिस की टीम ने कुछ तस्वीरों के जरिए लोगों को लॉकडोवन को लेकर संदेश दिया है। इस ट्वीट में लिखा है “सेविंग के लिए क्रीम से बेटर है फोम, सेविंग के लिए क्रीम से बेटर है फोम, डूरिंग द लॉकडाउन, प्लीज स्टे एट होम।”

Coronavirus Live Updates: भारत देश में 3 मई तक लॉकडाउन, रेलवे सेवा भी निलंबित

इतना ही नहीं हाल ही में बॉलीवुड के सितारों ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया। इसके जवाब में पुलिस की तरफ से ट्विटर पर काफी फिल्मी और मजेदार जवाब आए।

बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश में भी कोरोना भयानक रूप देखने को मिल रहा है। वहीँ भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 10,000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,363 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिंदी रश की ताजा वीडियो देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.