मुंबई में तूफानी बारिश (Mumbai Rains) का सितम अब भी बना हुआ है। डर के साए में जिंदगी गुजराने को मजबूर हुए मुंबईवासी की जिंदगी तो मानों इन दिनों अस्त-व्यस्त हो गई है। तेज रफ़्तार में दौड़ने वाली मुंबई की स्पीड इन दिनों रेलवे की एक बेजान पटरी की तरह है जो कहीं दूर खड़ी तो नजर आ रही है लेकिन अपनी रफ़्तार को पकड़ने के लिए बेताब है। वहीं मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश (IMD Alert for Extremly Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं गुरुवार 19 सितंबर यानि आज मुंबई समेत ठाणे-कोंकण (Thane-Konkan) के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। भारी बारिश और जगह जलभराव का कहर झेल चुकी मुंबई के अलावा रायगढ़ और आस-पास के इलाकों में अगले 48 घंटे भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के एक अधिकारी ने कहा, भरी बारिश के चलते आस-पास के इलाके यानि जी मुंबई से सटे हुए हैं उन सभी के लिए बेहद जरुरी है की इस दौरान वो घर से बाहर न निकले। पूरे शहर में इस दौरान रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।
India Meteorological Department (IMD), Mumbai: Generally, cloudy sky with possibility of moderate rain. Heavy rains likely at isolated places in the city & suburbs. #Maharashtra pic.twitter.com/Z9yi1JlwII
— ANI (@ANI) September 19, 2019
वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बांद्रा वेस्ट से बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने स्कूल-कॉलेज बंद होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी हैं। उन्होंने लिखा की सभी स्कूल-जूनियर कॉलेज आज बंद रहेंगे। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में जिला कलेक्टर स्थानीय स्थितियों के आधार पर निर्णय लेंगे।
In view of heavy rainfall forecasts. As a precautionary measure, holiday is declared for all schools & junior colleges in Mumbai, Thane, Konkan region for today 19 Sep 2019. District collectors in other parts of Maharashtra to decide, based on local conditions. #rain
— ashish shelar (@ShelarAshish) September 18, 2019
आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक देश में बुधवार तक लगातार तीसरे हफ्ते की मानसूनी बारिश ने 65 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पिछली बार 1954 में 3452 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि इस साल मुंबई में अकेले 3475 मिमी से अधिक बारिश हुई है और अभी भी भरी बारिश की आशंका जारी है।
ये भी पढ़ें: गई मुंबई पानी में! अमिताभ बच्चन से लेकर भूमि पेडनेकर तक सभी का हुआ बुरा हाल, ये तस्वीरें बनी गवाह