अगले 24 घंटे बेहाल मुंबई! मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, मुंबई-ठाणे, कोंकण में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Mumbai Rains Weather Forecast: मौसम विभाग ने मुंबई में फिर भारी बारिश (IMD Alert for Extremly Heavy Rain) की चेतावनी दी है। इसी को मध्यनजर रखते हुए गुरुवार यानि आज को ठाणे-कोंकण (Thane-Konkan) के स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया है।

मुंबई में तूफानी बारिश (Mumbai Rains) का सितम अब भी बना हुआ है। डर के साए में जिंदगी गुजराने को मजबूर हुए मुंबईवासी की जिंदगी तो मानों इन दिनों अस्त-व्यस्त हो गई है। तेज रफ़्तार में दौड़ने वाली मुंबई की स्पीड इन दिनों रेलवे की एक बेजान पटरी की तरह है जो कहीं दूर खड़ी तो नजर आ रही है लेकिन अपनी रफ़्तार को पकड़ने के लिए बेताब है। वहीं मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश (IMD Alert for Extremly Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है। इतना ही नहीं गुरुवार 19 सितंबर यानि आज मुंबई समेत ठाणे-कोंकण (Thane-Konkan) के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है। भारी बारिश और जगह जलभराव का कहर झेल चुकी मुंबई के अलावा रायगढ़ और आस-पास के इलाकों में अगले 48 घंटे भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के एक अधिकारी ने कहा, भरी बारिश के चलते आस-पास के इलाके यानि जी मुंबई से सटे हुए हैं उन सभी के लिए बेहद जरुरी है की इस दौरान वो घर से बाहर न निकले। पूरे शहर में इस दौरान रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बांद्रा वेस्ट से बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने स्कूल-कॉलेज बंद होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी हैं। उन्होंने लिखा की सभी स्कूल-जूनियर कॉलेज आज बंद रहेंगे। महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में जिला कलेक्टर स्थानीय स्थितियों के आधार पर निर्णय लेंगे।

आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक देश में बुधवार तक लगातार तीसरे हफ्ते की मानसूनी बारिश ने 65 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पिछली बार 1954 में 3452 मिमी बारिश हुई थी। हालांकि इस साल मुंबई में अकेले 3475 मिमी से अधिक बारिश हुई है और अभी भी भरी बारिश की आशंका जारी है।

ये भी पढ़ें: गई मुंबई पानी में! अमिताभ बच्चन से लेकर भूमि पेडनेकर तक सभी का हुआ बुरा हाल, ये तस्वीरें बनी गवाह

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।