Gas Leak in Mumbai: मुंबई में देर रात गैस लीक होने की खबर से चेम्बूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग और विक्रोली में हड़कंप मच गया था। लोगों ने फार्मा कंपनी से अजीब सी बदबू आने की शिकायत की। बीएमसी से 17 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मोकायवार्दात पर पहुंचाई गई थी। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अब सब कुछ नियंत्रण में है। घबराने की कोई बात नहीं है।
Situation is under control. I urge all not to panic. All possible and necessary resources are mobilised. https://t.co/hdoI2WWTCw
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 6, 2020
दरअसल रविवार की देर रात, चेम्बूर और उसके पास के इलकों से अजीब सी दुर्गन्ध आने की शिकायत की गई थी। जांच से पहले बीएमसी ने ट्वीट कर बताया कि यह दुर्गंंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई से गैर रिसाव की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि गैस लीक होने की खबर मिलते ही संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
BMC ने ट्वीट के जरिये अपील की थी “घबराए नहीं। जिन इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत मिली है वहां पर एहतियातन 17 दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया है। अगर आपको सास लेने में दिक्कत हो रही हो तो कृपया गिला रुमाल अपने नाक के पास गुंदाले।”
कृपया घाबरून जाऊ नये. खबरदारीचा उपाय म्हणून परिस्थितीचे निरीक्षण करण्यासाठी अग्निशमन दलाकडून १३ संयंत्रे कार्यान्वित करण्यात आली आहेत. सदर वासामुळे श्वास घेण्यास त्रास होत असल्यास कृपया ओला रुमाल किंवा कपडा नाकाभोवती गुंडाळावा. #BMCUpdates pic.twitter.com/b6MhWnUqpt
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 6, 2020
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि “हालात नियंत्रण में हैं।”
Situation is under control. I urge all not to panic. All possible and necessary resources are mobilised. https://t.co/hdoI2WWTCw
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 6, 2020
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: