Gas Leak: मुंबई में गैस लीक होने की सूचना से मचा हड़कंप, मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा-“हालात नियंत्रण में है”

Gas Leak in Mumbai: मुंबई में देर रात गैस लीक होने की खबर से चेम्बूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग और विक्रोली में हड़कंप मच गया था। लोगों ने फार्मा कंपनी से अजीब सी बदबू आने की शिकायत की। बीएमसी से 17 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मोकायवार्दात पर पहुंचाई गई थी।

Gas Leak in Mumbai

Gas Leak in Mumbai: मुंबई में देर रात गैस लीक होने की खबर से चेम्बूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग और विक्रोली में हड़कंप मच गया था। लोगों ने फार्मा कंपनी से अजीब सी बदबू आने की शिकायत की। बीएमसी से 17 फायरब्रिगेड की गाड़ियां मोकायवार्दात पर पहुंचाई गई थी। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अब सब कुछ नियंत्रण में है। घबराने की कोई बात नहीं है।

दरअसल रविवार की देर रात, चेम्बूर और उसके पास के इलकों से अजीब सी दुर्गन्ध आने की शिकायत की गई थी। जांच से पहले बीएमसी ने ट्वीट कर बताया कि यह दुर्गंंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि​ चेंबूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई से गैर रिसाव की जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि गैस लीक होने की खबर मिलते ही संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

BMC ने ट्वीट के जरिये अपील की थी “घबराए नहीं। जिन इलाकों में गैस रिसाव की शिकायत मिली है वहां पर एहतियातन 17 दमकल की गाड़ियों को भेज दिया गया है। अगर आपको सास लेने में दिक्कत हो रही हो तो कृपया गिला रुमाल अपने नाक के पास गुंदाले।”

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि “हालात नियंत्रण में हैं।”

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: