सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसी कहानी देखने को मिली जिसने हम सभी का दिल छू लिया, मां-बेटे के बीच का ऐसा प्यार शायद ही आज की दुनिया में देखने को मिलता हो लेकिन मैसूर के रहने वाले डी. कृष्णा कुमार और उनकी 70 वर्षीय मां के बीच का प्यार कुछ ऐसा ही है। मां की इच्छा पूरी करने के लिए डी. कृष्णा कुमार स्कूटर पर 48,100 किलोमीटर की दूरी तय कर उनको तीर्थ यात्रा पर लेकर गए। अपनी मां को स्कूटर पर बैठाकर देशभर में तीर्थयात्रा कराने के लिए निकले कृष्णा कुमार से महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने युवक को कार देने का फैसला कर दिया।
बुधवार की सुबह डी. कृष्णा कुमार की खूबसूरत स्टोरी को नांदी फाउडेशन के सीईओ मनोज कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया। डी. कृष्णा कुमार की मां मैसूर में अकेली रहती हैं। उन्होंने बेटे कृष्णा को हम्पी देखने की इच्छा जताई। फिर उन्होंने नौकरी छोड़ अपने 20 साल पुराने बजाज चेतक स्कूटर पर मां को लेकर निकल गए। न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कृष्णा कुमार ने बताया, ”ज्वाइंट फैमिली में मेरी मां की भूमिका मेरे पिता की मृत्यु तक रसोई तक ही सीमित थी। मैंने फैसला लिया कि उनके लिए अपना पूरा समय दूंगा और जिंदगी की सारी खुशियां दूंगा.”
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा-यह केवल एक मां के लिए ही प्यार नहीं है, बल्कि देश के लिए भी प्यार है, मैं चाहता हूं कि वह शख्स अगली बार अपनी मां को कार से यात्रा करवाए। आनंद महिंद्रा ने डी. कृष्णा कुमार को महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी कार तोहफे में देने का ऐलान किया। कर्नाटक के मैसुरु निवासी डी कृष्ण कुमार अपने 20 साल पुराने स्कूटर पर मां को बैठाकर देशभर के तीर्थस्थानों को दिखाने निकले थे।
सबसे पहले आप ये खूबसूरत पोस्ट देखिए…
आपको बता दें कि ओडिशा पोस्ट के मुताबिक, कृष्णा कुमार ने अपनी मां के साथ सात महीने तक अपने स्कूटर पर बैठकर यात्रा की है। उन्होंने पिछले साल जनवरी में अपनी मां को तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी और दोनों ने मिलकर भारत में कई पवित्र स्थानों को कवर किया। वे होटलों के बजाय मठ में रहे और इस अनोखी यात्रा के दौरान अपने स्कूटर पर उन्होंने आवश्यक सामान ही रखा।
ये भी पढ़ें: जानवरों में भी चालान का खौफ, बाइक सवार ने अपने कुत्ते को पहनाया हेलमेट, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल