Naach Ke Pagal Song: ढिंचैक पूजा के नए सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 4 दिन में मिले इतने लाख व्यूज

अपने गानों की वजह से वायरल होने वाली इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा का एक और सॉन्ग आया है। इस सॉन्ग का नाम नाच के पागल (Naach Ke Pagal) है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 34 लाख से ज्यादा यानी 3,414,875 व्यूज मिल चुके हैं।

नाच के पागल सॉन्ग में धिंचक पूजा। (फोटोः वीडियो स्टिल)

अपने गानों की वजह से वायरल होने वाली इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा का एक और सॉन्ग आया है। इस सॉन्ग का नाम नाच के पागल (Naach Ke Pagal) है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 34 लाख से ज्यादा यानी 3,414,875 व्यूज मिल चुके हैं। ये सॉन्ग 25 जुलाई को ढिंचैक पूजा के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। इस सॉन्ग के आने के बाद से ही तमाम सोशल मीडिया सहित इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja Song) का नाच के पागल सॉन्ग यूट्यूब पर पिछले तीन दिनों से टॉप 10 ट्रेंड में शामिल है। इस वक्त ये सॉन्ग 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले ये 7वें नंबर था। सॉन्ग रिलीज होने के बाद से ही ये नंबर 2 और नंबर 4 पर ट्रेंड कर रहा था। भले ही ढिंचैक पूजा की आवाज लोगों को चुभती हो, लेकिन इसका ट्रेंड दिखाता है कि लोग उनके सॉन्ग काफी सुन और देख रहे हैं।

सॉन्ग में ढिंचैक पूजा ने दिखाए डांसिंग मूव 

नाच के पागल सॉन्ग में वह नाक से धुन निकालने और बीट के लिए स्टिक का यूज कर रही हैं। इस सॉन्ग में बैकग्राउंड में दो लड़की गो फिगर के साथ डांस कर रही है। वीडियो में एक बच्चे ने कंकाल और एक स्पाइडरमैन की ड्रेस झगड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। कई पूल में भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। ये सॉन्ग 2.03 मिनट का है। इस वीडियो में ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja Dance) अपने डांसिंग मूव भी दिखाते हुए नजर आईं है।

इस सॉन्ग से मिली पॉपुलैरिटी

आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा को साल 2017 में उनके सॉन्ग सेल्फी मैंने लेली आज (Selfie Maine Leli Aaj) से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद धिंचक पूजा ने दिलों का शूटर, स्वैग वाली टोपी और दारू जैसे सॉन्ग से धमाल मचाया।

ढिंचैक पूजा का नया गाना आते ही सोशल मीडिया पर करने लगा ट्रेंड, लोगों ने सदमे में आकर शेयर किए ये मजेदार मीम्स

यहां देखिए ढिंचैक पूजा का ट्रेंडिंग सॉन्ग नाच के पागल…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।