तनुश्री दत्ता के आरोप पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- करूंगा कानूनी कार्रवाई

फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने कहा कुछ ऐसा...

एक्टर नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए छेड़खानी के आरोप पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कहते हुए कहा कि वह देखेंगे कि इस मामले में क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

टाइम्स नॉउ को दिए एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा, ‘यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस वक्त सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।’

तनुश्री दत्ता ने छेड़खानी और बदसलूकी के आरोपों के साथ ही नाना पाटेकर के चैरिटी वर्क को लेकर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि नाना पाटेकर अपनी करतूतों को छुपाने के लिए ये काम करते हैं। उनके इन आरोपों पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के डायरेक्टर राकेश सारंग नाना पाटेकर का बचाव करते नजर आएं।

राकेश सारंग ने कहा कि तनुश्री बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापस काम करना चाहती हैं। इसके चलते वो इस तरह के विवाद खड़े कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि तनुश्री का कहना था कि ‘नथनी उतारो’ सॉन्ग में उन्हें अकेले डांस करना था। यदि ये बात है तो उन्होंने ये गाना भी सुना होगा। इसमें फीमेल के साथ मेल वॉयस भी है।’

तनुश्री सोशलमीडिया में एक्टिव रहती हैं…

इस मामले पर नाना पाटेकर का बचाव कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी करते नजर आएं। उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर बहुत प्यारे इंसान हैं। वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। नाना पाटेकर हमेशा इंडस्ट्री में दूसरों की मदद करते हैं। वह कभी भी ऐसा नहीं कर सकते हैं। इस तरह तनुश्री का ये आरोप बॉलीवुड गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

10 साल बाद लाइमलाइट में आईं तनुश्री
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए। इसके चलते वो लाइम लाइट में बनी हुईं हैं। इसमें तनुश्री ने बताया कि कैसे नाना पाटेकर ने उन्हें धक्का देने की कोशिश की और फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उन्हें धमकाया भी। इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि नाना पाटेकर का महिला के प्रति व्यवहार काफी खराब हैं। नाना पाटेकर ने एक एक्ट्रेस के साथ मारपीट भी कर चुकें है।

फिल्मी दुनिया को कह चुकी अलविदा
बताते चलें कि फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की वजह उनका आध्यात्म की तरफ झुकाव होना था। उन्होंने शहर तक छोड़ दिया और वे कोयंबटूर में आश्रम में रहने लगी थीं। कभी मिस इंडिया यूनिवर्स रही तनुश्री का लाइफस्टाइल एकदम ही बदल चुका था। इसके बाद में वो लद्दाख गईं जहां से उनकी जिंदगी की नई शुरूआत हुई। फिर वे अमेरिका में रहने लगी। रविवार को वे 2 साल बाद भारत लौटी हैं। वे मुंबई कम ही आती हैं।

कविता सिंह :विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।