मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…इतना सुनते ही छलक उठी मां की आंखें, बरबस बजने लगीं तालियां, देखें ये तस्वीर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद से घर बैठे टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह (PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony) देखा।

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेता देख भावुक हुई मां हीराबेन। (फोटोः एपीएच इमेजेस)

नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की ऐतिहासिक जीत के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद से घर बैठे टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेते ही वो भावुक हो गईं और तालिया बजाते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ (PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony) लेने से पहले बधाई दी। उन्होंने मोदी की मां हीराबेन की तुलना माता कौशल्या की। मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंडित छन्नूलाल मिश्र ने मोदी के लिए बधैया गाया। आपको बता दें कि पीएम मोदी कई खुशी के मौके पर अपनी मां का आर्शिवाद लेने भी जाते रहते हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को घर गए थे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन से मुलाकात के दौरान पांव छूकर आर्शीवाद लिया था।

यहां देखिए मां हीराबेन की तस्वीरें-

अमित शाह, राजनाथ  सिंह सहित कई नेताओं ने ली शपथ

यह पहली बार नहीं है जब मोदी इस तरह मां से मिले हों, 2014 में जब उन्होंने चुनाव जीता था तो तब भी उन्होंने शपथ लेने से पहले मां का आर्शीवाद लिया था। गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले भी वह मां का आर्शीवाद लेते रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 मेहमानों ने शिरकत की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ-साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी सहित कई पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने मंत्रीपद की शपथ ली।

 

शाहरुख़ खान की वजह से अमिताभ बच्चन ने दी ट्विटर छोड़ने की धमकी

यहां देखिए नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए कंगना रनौत और शाहिद कपूर सहित ये बॉलीवुड स्टार्स…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।