Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राष्ट्रों को लॉक डाउन कर चुके COVID-19 महामारी द्वारा आवश्यक तीन सप्ताह के दौरान आज वह अपना पहला “मन की बात” रेडियो संबोधन देंगे।
शनिवार रात एक ट्वीट में, पीएम मोदी ने कहा कि वह विशेष रूप से आज के “मन की बात” में COVID-19 स्थिति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, “कल 11 बजे ट्यून रहें। कल के एपिसोड में COVID-19 के कारण मौजूदा स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।”
देश COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक पूर्ण लॉकडाउन पर है, यह बीमारी एक उपन्यास कोरोनावायरस द्वारा फैलती है जो पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान में एक सी फूड बाजार में पाया गया था।
लॉक डाउन की वजह से पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है जिसकी वजह से ट्रैन, बस, फ्लाइट आदि सुविधाएं बंद हो गई हैं। वहीं दिल्ली में काम कर रहे मज़दूरों पर लॉक डाउन का बुरा असर पड़ा हैं। जिसकी वजह से वह अपने गांव वापस जाना चाहते हैं। लेकिन ट्रांसपोर्ट सुविधाएं बंद होने की वजह से वो पैदल ही निकल पड़े हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6 लाख 49 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा इटली है, जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भारत में अब तक 1,017 लोग इस वायरस के चपेट में आए, 88 लोग ठीक हो गए । अब तक कोरोना वायरस की वजह से भारत में 26 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
ये भी पढ़े: Coronavirus Effects: आनंद विहार और धौला कुआं पर हज़ारो की तादात पर प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: