LATEST UPDATE: नहीं रहे दक्षिण राजनीति के पितामह, DMK सुप्रीमो एम करुणानिधि का निधन

DMK सुप्रीमो एम करुणानिधि का निधन, समाधी को लेकर उठे विवाद पर कोर्ट में सुनवाई जारी

DMK सुप्रीमो एम करुणानिधि का निधन, समाधी को लेकर उठे विवाद पर कोर्ट में सुनवाई जारी

तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनका ब्लड प्रेशर का कम होने के बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद पूरा तमिलनाडु शोक में डूब गया. 7 दिन के लिए राजकीय शोक और बुधवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है.

बता दें डीएमके चीफ एम करुणानिधि की समाधि को एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई अभी भी जारी है. मद्रास हाईकोर्ट ने ट्रैफिक रामास्वामी, के बालू और दुरईस्‍वामी की याचिका को खारिज कर दिया था| इन सभी ने मरीना बीच पर करुणानिधि के समाधि स्थल का विरोध किया था. हाईकोर्ट ने रामास्वामी के वकील को निर्देश देते हुए कहा कि वो ज्ञापन सौंप कर बताएं कि उन्हें करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने में कोई परेशानी नहीं है. जिसके बाद वकील ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के सामने ज्ञापन सौंप दिया. अब देखना होगा की कोर्ट क्या फैसला सुनाती है.

डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिनेता रजनीकांत सहित कई हस्तियों ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने बुधवार को चेन्नई जाएंगे. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना करुणानिधि के अनगिनत समर्थकों और परिजनों के साथ है.’

मोदी ने कहा, ‘भारत और खासकर तमिलनाडु उनको हमेशा याद रखेगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. मुझे करुणानिधि से मिलने के कई अवसर मिले. उनको पॉलिसी की अच्छी समझ थी. वो समाज कल्याण के कार्यों पर जोर देते थे. वो लोकतंत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध थे. आपातकाल के खिलाफ उनका कड़ा विरोध हमेशा याद किया जाएगा.’ प्रधानमंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने चेन्नई जाएंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. कलैनार के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़कर जा रहे हैं, जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी करुणानिधि के निधन पर दुख जताया है.

करुणानिधि ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. तेज़ दिमाग और अच्छा वक्ता होने की वजह से वह तेजी से एक लोकप्रिय राजनेता के रूप में उभरे. उन्होंने पहली बार तमिल फिल्म परासक्ति के माध्यम से अपने राजनीतिक विचारों का प्रचार किया था. करुणानिधि द्वारा लिखी गई दो फिल्में पानम और थंगरथनाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. इस विवाद भी हुआ.

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।