भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया कि हमले में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 300 आतंकी मारे गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 250 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया। आतंकियों की संख्या को लेकर अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ‘आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने?’
यूनानी दार्शनिक एस्केलस ने कहा था, In War Truth is The First Casualty. इसका मतलब है कि जब युद्ध होता है तो सबसे पहली मौत सत्य की होती है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को इस पंक्ति को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘300 आतंकी मारे गए, हां या ना। इसका मकसद क्या था। आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने। क्या ये चुनावी हथकंडा था। हमारी जमीन पर कब्जा करने के बजाय विदेशी दुश्मनों से लड़ने की आड़ में छल किया जा रहा है। सेना का राजनीतिकरण बंद किया जाए। ऊंची दुकान फीका पकवान।’ सिद्धू के इस ट्वीट को केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडियन एयरफोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का मकसद पड़ोसी मुल्क को संदेश देना था, किसी को मारना नहीं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को यह ट्वीट किया है…
बताते चलें कि पिछले कुछ समय से नवजोत सिंह सिद्धू का हर बयान नए विवाद को जन्म दे रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सिद्धू ने कहा था, ‘क्या कुछ लोगों की वजह से आप पूरे देश को गलत ठहरा सकते हैं। क्या आप किसी व्यक्ति विशेष को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती। जरा से लोगों की वजह से पूरे मुल्क (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’ इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ना पड़ा था। सलमान खान इस शो के प्रोड्यूसर हैं। अब जब खबरें आ रही हैं कि सलमान खान शो में सिद्धू को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं तो तो एक बार फिर सिद्धू का यह बयान कहीं उनकी राह का रोड़ा न बन जाए।
पाकिस्तान में कैसे फंसे विंग कमांडर अभिनंदन, देखिए वीडियो…