Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के सभी दोषियों को याचिका को खारिज कर दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषी अपने सारे कानून उपचारों का प्रयोग कर चुका है। कोर्ट के इस फैसले पर देश में ख़ुशी का माहौल है। वहीं इस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और रवीना टंडन (Raveena tandan) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से रिएक्शन दिया है।
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रीति ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि धन्यवाद, दोषियों को सजा देने के लिए। कानून प्रणाली व्यवस्था ऐसी है कि मानवाधिकारों के नाम पर इन बलात्कारियों को अब तक जिंदा रहने का मौका दिया। निर्भया के हत्यारों को 8 साल पहले ही गोली मार देनी चाहिए थी। मेरा दिल निर्भया की मां आशा देवी और उनके परिवार के साथ है।
Thanks 2R outdated Legal system & in the name of human rights these inhuman rapists still get 2appeal & live 8yrs after committing unimaginable crimes. Is this justice?They should have been shot 8years https://t.co/AGSQnRNaMD heart goes out2 Asha Devi & family.#NirbhayaCase #Sad https://t.co/HzrjfCcyuO
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 19, 2020
इसी के साथ ही एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया के जरिए निर्भया केस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रवीना ने अपने ट्वीट में हुए लिखा ‘वाह! यह न्याय में देरी कराने की अच्छी रणनीति है। इसे न्यायपालिका के साथ खिलवाड़ करना कहते हैं ! जब उसने बलात्कार और हत्या की थी तब आपने उसे तलाक क्यों नहीं दिया? दरअसल, निर्भया के दोषियों में एक की पत्नी ने कहा कि वह अक्षय की विधवा बनकर जीना नहीं चाहती इसलिए मुझे तलाक चाहिए। इस बात पर रवीना ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Wow ! That is super smart delaying tactics. This is called taking the judiciary for a grand ride !!!! #nayadrama why the hell didn’t she divorce him when he was about raping and brutally murdering ? https://t.co/ZvxsfQa4My
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 18, 2020
बता दें कि दिल्ली की कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में कानूनी राहत पाने के लिए चारों दोषियों की किसी भी अदालत ने कोई याचिका लंबित नहीं है। वहीं दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के सभी दोषियों की याचिका खारिज कर दी है। निर्भया के दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।