Nirbhaya Case: निर्भया के दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के सभी दोषियों को याचिका को खारिज कर दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषी अपने सारे कानून उपचारों का प्रयोग कर चुका है। कोर्ट के इस फैसले पर देश में ख़ुशी का माहौल है। वहीं इस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और रवीना टंडन (Raveena tandan) ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से रिएक्शन दिया है।
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया है। प्रीति ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि धन्यवाद, दोषियों को सजा देने के लिए। कानून प्रणाली व्यवस्था ऐसी है कि मानवाधिकारों के नाम पर इन बलात्कारियों को अब तक जिंदा रहने का मौका दिया। निर्भया के हत्यारों को 8 साल पहले ही गोली मार देनी चाहिए थी। मेरा दिल निर्भया की मां आशा देवी और उनके परिवार के साथ है।
इसी के साथ ही एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया के जरिए निर्भया केस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रवीना ने अपने ट्वीट में हुए लिखा ‘वाह! यह न्याय में देरी कराने की अच्छी रणनीति है। इसे न्यायपालिका के साथ खिलवाड़ करना कहते हैं ! जब उसने बलात्कार और हत्या की थी तब आपने उसे तलाक क्यों नहीं दिया? दरअसल, निर्भया के दोषियों में एक की पत्नी ने कहा कि वह अक्षय की विधवा बनकर जीना नहीं चाहती इसलिए मुझे तलाक चाहिए। इस बात पर रवीना ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
बता दें कि दिल्ली की कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में कानूनी राहत पाने के लिए चारों दोषियों की किसी भी अदालत ने कोई याचिका लंबित नहीं है। वहीं दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के सभी दोषियों की याचिका खारिज कर दी है। निर्भया के दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।