देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमितियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हलाकि, देश की आर्थिक व्यवस्था (Economic system) को देखते हुए देश के कई शहर से लॉकडाउन (Lockdown) हटा दिया गया है। लेकिन अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश का कहना है कि जिन इलाकों में अभी भी कोरोना वायरस का असर है, ऐसे इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यानी बिहार में अभी कंटेनमेंट ज़ोन इलाकों में सख्ती बरती जा सकती है।
बता दे, अपनी पार्टी जेडीयू के एक वर्चुअल सम्मेलन में नीतीश कुमार ने इसका ऐलान किया। सीएम बोले कि देश में लॉकडाउन को खत्म किया जा चुका है, लेकिन हमारी सरकार ने ये फैसला लिया है कि संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन जारी रहेगा। यानी बिहार के जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले मिल रहे हैं, वहां पर लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रहेगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार सुबह तक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 5710 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2606 केस अभी भी एक्टिव हैं, जबकि 3 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें कि देश के पूरे देश में लॉकडाउन में अब छूट दे दी गई है, इसे अनलॉक 1 कहा जा रहा है. हालांकि, ये छूट भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा शर्तों के अनुसार दी जा रही हैं और राज्य-डीएम मिलकर इनपर फैसला कर सकते हैं।
इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण किसी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो रहा है। यही वजह है कि JDU ने भी अब वर्चुअल सम्मेलन के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से जुड़ने का काम किया, पिछले कई दिनों से ये सम्मेलन जारी है।
ये भी पढ़े: कोरोना महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष कार्यक्रम को संबोधित कर कही ये जरूरी बाते
यहाँ देखे हिंदी रश का ताज वीडियो: