अभिनेता से राजनेता बने तेलंगाना के टीडीपी नेता नंदमूरी हरिकृष्णा के साथ हाल में ही एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। इस भीषण हादसे में उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए| बता दें उनके साथ यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ| उनकी उम्र 61 की थी। रिपोर्ट्स की माने तो हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक प्रशंसक की शादी में भाग लेने के लिए जा रहे थे। यही नहीं बल्कि वह खुद ही अपनी कार ड्राइव कर रहे थे। लेकिन उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनके लिए ये सफर इतना महंगा पड़ जाएगा| उनके साथ हादसा नलगोंडा राजमार्ग पर हुआ।
नंदामुरी हरिकृष्णा साउथ के जाने-माने एक्टर और टीडीपी नेता थे। सड़क हादसे के बाद उन्हें बहुत ही गंभीर चोट आई | इस हादसे के बाद नंदमुरी हरिकृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्होंने जगह पर ही अपना दम तोड़ दिया था| वहीँ डॉक्टरों ने अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के सबसे प्रभावशाली परिवार एनटीआर परिवार के रिश्तेदार थे| फिलहाल सीएम एन चंद्रबाबू नायडू हरिकृष्णा के जीजा हैं। हरिकृष्णा के पिता एनटीआर आंध्र प्रदेश की राजनीति और सिनेमा का जाना माना नाम है| हरिकृष्णा के बेटे जूनियर एनटीआर और नंदमुरी कल्याणराम तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर चेहरे हैं| इत्तेफाक ही कहा जा सकता है कि हरिकृष्णा के एक बेटे नंदमुरी जानकीराम की मौत भी साल 2014 में एक सड़क हादसे करे दौरान हुई थी| वहीँ एक बार जूनियर एनटीआर भी साल 2009 में एक बड़े सड़क हादसे से बाल-बाल बचे थे।
नंदमुरी की बात की जाए तो उन्होंने तेलुगू सिनेमा में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था| वो दिग्गज एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नंदमुरी तारक रामा राव के चौथे बेटे थे| नंदमुरी की दो शादियां हुईं थी| पहली शादी से उनके 2 बेटे हुये जिनका नाम कल्याण राम और जानकी राम है और एक बेटी सुहासिनी भी हैं| वहीँ दूसरी शादी से उनके एक बेटे हैं जो साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार जूनियर NTR कहे जाते है|
Comments
Anonymous
14
Anonymous
123
Anonymous
39
Anonymous
37
Anonymous
10
Anonymous
36
Anonymous
21
Anonymous
33
Anonymous
26
Anonymous
40