NTA JEE Main Result 2020: एनटीए जेईई मेन परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

NTA JEE Main Result 2020: एनटीए ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परिक्षा में सम्मिलित हुए थे, वो उम्मीदवार एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

NTA JEE MAIN 2020

NTA JEE Main Result 2020: एनटीए ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परिक्षा में सम्मिलित हुए थे, वो उम्मीदवार एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से भी बयान जारी कर बताया कि एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में नौ उम्मीदवारों ने पूरे 100 अंक प्राप्त किए हैं। इन नौ उम्मीदवारों में दिल्ली के निशांत अग्रवाल के साथ साथ गुजरात, हरियाणा से एक-एक और आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तेलांगना से दो-दो उम्मीदवारों ने पूरे सौ अंक प्राप्र्त किए हैं।

परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी अपने परिणाम को यहाँ क्लिक कर देख सकते हैं : यहां क्लिक करें।

बता दें कि जनवरी 2020 में हुए जेईई मेन परीक्षा में पुरे देश में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थी इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग के छात्र सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कराया। एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक परिणाम की घोषणा 31 जनवरी 2020 को होनी थी। अब संस्था ने इससे पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया।

How to check JEE Main 2020 Result: ऐसे चेक करें अपना स्कोर

1 . सबसे पहले आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप ‘View Result/Score Card’ पर क्लिक करें.
3. सभी प्रकार की जानकारी को भरें
4. JEE Main 2020 result आपके सामने होगा.
5. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

जनवरी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद अब अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन की प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। अप्रैल में जेईई मेन का आयोजन तीन अप्रैल से लेकर नौ अप्रैल 2020 तक तय है।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.