मांग में सिंदूर, हाथों पर मेहंदी, शादी के बाद यूं शपथ लेने संसद पहुंचीं नुसरत जहां, मिमी चक्रबर्ती भी थीं साथ

टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और मिमी चक्रबर्ती (Mimi Chakraborty) ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली। नुसरत ने अपनी शादी और मिमी ने उनकी शादी में शिरकत करने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम छोड़ दिया था।

शादी के बाद सांसद दोस्त मिमी चक्रबर्ती संग संसद में दिखीं नुसरत जहां। (फोटो- ट्विटर)

बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी से बशीरहाट से सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) शादी के बाद मंगलवार को पहली बार संसद पहुंचीं। क्रीम कलर की साड़ी में नजर आईं नुसरत की मांग में सिंदूर था और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी। इस दौरान उनके साथ टीएमसी सांसद मिमी चक्रबर्ती (Mimi Chakraborty) भी नजर आईं। दोनों ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली।

नुसरत जहां के संसद में कदम रखते ही तमाम राजनैतिक दलों के सांसदों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। नुसरत ने सभी सांसदों की बधाई स्वीकारते हुए हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। नुसरत और मिमी चक्रबर्ती ने बांग्ला में शपथ ली। उन्होंने ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ के साथ अपनी शपथ पूरी की।

शपथ लेने के बाद नुसरत जहां और मिमी चक्रबर्ती लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) के पास पहुंचीं और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। सदन से बाहर आते समय मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। मीडिया को देखकर एक बार के लिए दोनों सांसद वापस संसद की ओर जाने लगी थीं।

बताते चलें कि टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने बीती 19 जून को अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। अभिनेत्री और नुसरत की दोस्त मिमी चक्रबर्ती जोकि लोकसभा चुनाव 2019 में जादवपुर से टीएमसी सांसद चुनी गई हैं, उनकी शादी में शामिल हुईं।

नवदंपति 4 जुलाई को कोलकाता में रिसेप्शन पार्टी देंगे। रिसेप्शन में बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री और कई पार्टियों के नेता शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगी और नवदंपति को आशीर्वाद देंगी।

देखिए नुसरत जहां और मिमी चक्रबर्ती की तस्वीरें…

नुसरत जहां ने शादी के लिए छोड़ी संसद में शपथ, तुर्की में कारोबारी बॉयफ्रेंड के साथ लिए 7 फेरे

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत बीजेपी की या नरेंद्र मोदी की? देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।