बीजेपी से नाराज हुए योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, 3 लोकसभा सीटों पर दिया सपा-बसपा और कांग्रेस को समर्थन

योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पूर्वांचल की 3 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Elections 2019) पर बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन (सपा-बसपा) और कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाया है।

ओम प्रकाश राजभर 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी' के अध्यक्ष हैं। (फोटो- ट्विटर)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में टिकट बंटवारे को लेकर योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (SBSP President Om Prakash Rajbhar) बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। अब राजभर ने बीजेपी के खिलाफ खुलकर हल्ला बोला है। उन्होंने पूर्वांचल की तीन लोकसभा सीटों पर गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करने का ऐलान किया है। इन सीटों पर अंतिम चरण यानी 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party Lok Sabha Elections 2019) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने इस खबर की पुष्टि की है। अरुण राजभर ने बताया कि मिर्जापुर, बांसगांव और महाराजगंज में उनकी पार्टी गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेगी। दरअसल इन तीनों लोकसभा सीटों पर एसबीएसपी उम्मीदवारों का नामांकन खारिज होने के बाद पार्टी ने विपक्षी दलों के प्रत्याशियों का समर्थन करने का फैसला किया है।

अरुण राजभर ने बताया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है। उनकी पार्टी मिर्जापुर में कांग्रेस और महाराजगंज और बांसगांव में गठबंधन उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। एसबीएसपी तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को हराने के लिए काम करेगी। बताते चलें कि सीटों के बंटवारे से नाखुश ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वांचल की वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Elections 2019) समेत 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

इतना ही नहीं, ओम प्रकाश राजभर ने योगी कैबिनेट से भी इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। राजभर का आरोप है कि बीजेपी (UP BJP Lok Sabha Elections 2019) चुनाव प्रचार में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।

जब सुनील शेट्टी और सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के लिए चुनाव प्रचार में गाया ‘मैं भी चौकीदार’ सॉन्ग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बॉलीवुड सितारों ने किया मतदान, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।