Friendship Day Shayari: दोस्तों को ऐसी प्यार भरी शायरी भेजकर बताएं कितने खास हैं वो, रिश्ता होगा और भी मजबूत

फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) आने में महज एक ही दिन बचा हुआ है। इस सप्ताह के आने वाले रविवार यानि 4 अगस्त को पूरे देश में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में हम आपके लिए लेके आये है फ्रेंडशिप डे पर आपके खास दोस्तों के लिए प्यार भरे मैसेज।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे (फोटो-हिंदीरश)

किसी भी इंसान की लाइफ में कई रिश्ते बेहद ही मायने रखते है, उनमें से एक होता है दोस्ती का रिश्ता। आप किसी के साथ भी दोस्ती करते है तो वह वक्त के साथ-साथ मजबूत होती जाती है। ऐसे में क्यों ने इस फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) आप भी अपने दोस्तों को इस बात का एहसास दिलाएं की वह आपके लिए कितना मायने रखते है। दोस्त भगवान द्वारा दिए गए सबसे अनमोल उपहार में से एक हैं और कभी-कभी हमारे दोस्त हमारे खून के रिश्ते से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं। हमें पता ही नहीं चलता की कब वो हमारे छोटे से परिवार का हिस्सा बन जाते हैं और आप उनसे कुछ नहीं छिपाते हैं।

ऐसी दोस्ती को दिल के जज्बातों में पिरोना भी कोई आसान काम नहीं है। आज-कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमें मिलने-जुलने का अधिक समय नहीं मिल पाता लेकिन सच्चा दोस्त इन सब की परवाह न करते हुए भी समय निकल ही लेता है लेकिन कभी-कभार निजी मसले के चलते हम अपने दोस्तों को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में अब आपको निराश होने की कोई जरुरत नहीं है आप उनको अपने दिल की बात व्हाट्सअप मैसेज के जरिए भी जाहिर कर सकते हैं।  इस बार 61वें फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं फ्रेंडशिप डे से जुड़े कुछ खास मैसेज जोकि आपकी दोस्ती को करेंगे और भी गहरा।

Happy friendship day
Happy friendship day
Happy friendship day
Happy friendship day
Happy friendship day
Happy friendship day
Happy friendship day

आपको बता दें की पहली बार फ्रैंडशिप डे 1958 को मनाया गया था, जिसके बाद से अभी तक इसे मनाया जा रहा है। शुरुआत में ग्रीटिंग कार्ड (friendship greeting card) के द्धारा अपने दोस्तों को फ्रैंडशिप डे पर बधाई दी जाती थी। लेकिन अब बाद में सोशल मीडिया के द्वारा बधाई दी जाने लगी।

ये भी पढ़ें: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये बजट गिफ्ट, कम खर्चे में मिलेगा अधिक प्यार

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।