Friendship Day 2019: इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को दें ये बजट गिफ्ट, कम खर्चे में मिलेगा अधिक प्यार

इस साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) आने वाले रविवार यानी 4 अगस्‍त को मनाया जा रहा है। ऐसे में आप भी अपने दोस्‍त के प्रति अपने प्यार और दोस्‍ती को एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए उनका मनपसंद गिफ्ट देकर उनको सरप्राइज देने से न भूलें।

फोटो-क्रिएटेड (हिंदीरश)

”दिखावा इसमें न जरा है,
  जज्बातों से भरा है।
        पल समझ जाएं हाल दिल का,
                      रिश्ता दोस्ती का इतना खरा है।।”

वो कहते है न दोस्त रूठते है दोस्ती नहीं! ऐसा ही कुछ प्यारा सा रिश्ता होता है दोस्तों के बीच। जो आपको हसांने, रुलाने-मनाने का एक भी मौका जाया नहीं जाने देते। वो कहावत है ना,

ये दोस्ती का गठित है साहेब,
यहां दो में से एक गया
तो कुछ नहीं बचता।।

जी हां, जिंदगी जीने का असली मजा तभी है जब आपके पास एक सच्चा दोस्त हो। जो हर मुश्किल की घड़ी में आपका साथ दें। यह रिश्‍ता दुनिया में सबसे अजीज होता है। इस रिश्ते में जितना प्‍यार होता है, उतना ही झगड़ा भी। लेकिन कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं जहां दो लोगों के बीच की तकरार कई बार गम्भीर रूप ले लेती है। लेकिन इन सबसे ऊपर उठकर एक दिन ऐसा भी आता है जहां हम सारे गिले-सिकवे भूलकर एक बार फिर अपनी दोस्ती को दोबारा जीने का नया मौका देते हैं।

ऐसे में इस बार फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त यानी इस आने वाले रविवार को मनाया जा रहा है। जिसमें केवल अब 3 ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में आप भी बार-बार ये सोच के परेशान हो रहे होंगे की इस आने वाले फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्त क्या दें। लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की कोई जरुरत नहीं हैं। आज हम आपके लिए लेके आये हैं फ्रेंडशिप डे पर पांच बेस्ट गिफ्ट जो आप अपने मेल या फीमेल फ्रेंड को दे सकते हैं।

 

* फिटनेस बैंड (FITNESS BAND)- ऐसा तो हो ही नहीं सकता की हमारे दोस्त में से कोई एक अपने को फिट रखने के लिए घंटो-घंटो जिम में जमकर पसीना न बहाता हो। तो ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे पर उनके लिए फिटनेस बैंड से अच्छा कोई दूसरा गिफ्ट नहीं हो सकता। इस गिफ्ट को आप अपने मेल और फीमेल फ्रेंड दोनों को दे सकते है। जो कम बजट के साथ एक अच्छा और शानदार तोहफा है। बाजार में 2000 की कीमत तक में बहुत सारी कंपनी के आपको फिट मी बैंड आसानी से मिल जाएंगे।

* स्पीकर्स (BLUETOOTH SPEAKER) – इस फ्रेंडशिप डे हमने संगीत के दीवानों के लिए भी विशेष खोज की है। ऐसे में आप उन्हें एक ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। 1299 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक आपको आसानी से फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी वेबसाइट पर ये गिफ्ट मिल जायेंगे।

* पावर बैंक (POWER BANK) – कभी ऑफिस का ट्रिप तो कभी दोस्तों के साथ लेट नाईट पार्टी, ऐसे दोस्तों की सबसे बड़ी परेशानी होती है तो केवल मोबाइल चार्जिंग की। तो  इस विशेष अवसर पर आप उन्हें एक अच्छी कंपनी का पावर बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। ये पावर बैंक आपको फ्लिपकार्ट पर 599 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल जाएगा।

 

* हैडफोन/इयरफोन (HEADPHONE/EARPHONE)- आपका बजट कम है और आप सबसे बेस्ट गिफ्ट चाहते हैं तो इससे अच्छा आपके लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं हो सकता है। हम बजट में सबसे अच्छा और टिकाऊ गिफ्ट है हैडफोन/इयरफोन। ये फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर आपको 300 रुपए से लेकर 1500 रुपए में मिल जाएंगे।

 

* वायरलेस गेम पैड (WIRELESS GAMEPAD) -उम्र भले ही बड़ी हो गई हो लेकिन शौक अभी भी बच्चों वाले हैं। ऐसे दोस्तों को न तो महंगी चीजें पसंद आती हैं और न ही कोई और गिफ्ट। तो इन लोगों के लिए वायरलेस गेम पैड से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। ऐसे में आपको फ्लिपकार्ट-अमेजॉन पर य़े डिवाइस आसानी से मिल जाएंगे।

तो ये थे ऐसे ही कुछ गिफ्ट जो आपके बजट में है। जो आपकी फीलिंग्स को ज्यादा बेहतर तरीके से कौन सी चीजें जाहिर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ढिंचैक पूजा के नए सॉन्ग ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 4 दिन में मिले इतने लाख व्यूज

 

 

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।