आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्हें भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया और कहा कि ये लोग अपनी परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजाम के बीच मिल रही सफलता का भी जिक्र किया। साथ ही ये भी कहा कि इसमें सभी देशवासियों की भागीदारी पहले की ही तरह जरूरी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार परिस्थितियां अलग हैं, दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है। आपके बीच आना मेरे लिए सौभाग्य होता, लेकिन मौजूदा स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती है। भारत आज बुद्ध के कदमों पर चलकर हर किसी की मदद कर रहा है, फिर चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में, इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है।
आपने इस समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे पूरी दुनिया के हेल्थ वर्कर्स और दूसरे सेवा-कर्मियों के लिए
प्रार्थना सप्ताह
के रुप में मनाने का संकल्प लिया है।करुणा से भरी आपकी इस पहल के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
भारत जहां अपने नागरिकों का जीवन बचाने बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी तरफ अपने वैश्विक कर्तव्य को भी बखूबी निभा रहा है।
भारत भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चल रहा है और उनकी दी गई शिक्षा को अमल में ला रहा है। भगवान बुद्ध के बताए आत्म्बोध के मार्ग पर चलकर ही हम खुद इस संकट से निकल सकते हैं और पूरे विश्व को भी इस संकट से निकलने में मदद कर सकते हैं। हम पूरी दुनिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
Remembering the noble teachings of Lord Buddha. https://t.co/nQWoa5qNX0
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020
भारत की सफलता के पैमाने और लक्ष्य बदलते रहते हैं, लेकिन, इसमें भी हम ध्यान रखते हैं कि हमारा काम निरंतर सेवा भाव से ही होना चाहिए। इनसे ही हम मजबूती पाते हैं और हर समस्या से पार पार सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व की मंगलकामना के साथ-साथ देश और विदेशों में बसे उन लोगों से जो अपने घरों से दूर हैं, अपील की कि वे जहां हैं वहां पर अपने साथ दूसरों का भी पूरा ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ लोग निस्वार्थ भाव से देशवासियों की सेवा में 24 घंटे लगे हैं। वो अपनी जान की परवाह न किए दूसरों की मदद कर रहे हैं। ऐसे लोगों का न सिर्फ मनोबल हमें बढ़ाना है बल्कि उनको नमन भी करना है।
इस मुश्किल परिस्थिति में
आप अपना,अपने परिवार का,
जिस भी देश में आप हैं,
वहां का ध्यान रखें,
अपनी रक्षा करें और
यथा-संभव दूसरों की भी मदद करें: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 7, 2020
कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में जिस देश ने भारत से मदद की गुहार लगाई उसको भारत ने तुरंत मदद मुहैया करवाई है। वर्तमान में जो पूरी दुनिया में उथलपुथल चल रही है उसमें भटकना नहीं है। ये घड़ी टल जाएगी यदि हम सभी मिलजुल काम करते रहेंगे। इस मुश्किल समय में भी भारत ने भी हर किसी के पास पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दे देश अब तक कोरोना संक्रमित के मामलें 52000 पार कर चूका हैं।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: