बुद्ध पूर्णिमा के इस ख़ास अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, बोले बुद्ध के संदेश…

आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्‍हें भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया।

पीएम नरेंद्र मोदी

आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया और उन्‍हें भगवान बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्‍होंने इस दौरान कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया और कहा कि ये लोग अपनी परवाह किए बिना देश की सेवा में लगे हैं। उन्‍होंने कोरोना संकट से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजाम के बीच मिल रही सफलता का भी जिक्र किया। साथ ही ये भी कहा कि इसमें सभी देशवासियों की भागीदारी पहले की ही तरह जरूरी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार परिस्थितियां अलग हैं, दुनिया मुश्किल वक्त से गुजर रही है। आपके बीच आना मेरे लिए सौभाग्य होता, लेकिन मौजूदा स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती है। भारत आज बुद्ध के कदमों पर चलकर हर किसी की मदद कर रहा है, फिर चाहे वो देश में हो या फिर विदेश में, इस दौरान लाभ-हानि को नहीं देखा जा रहा है।

भारत जहां अपने नागरिकों का जीवन बचाने बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी तरफ अपने वैश्विक कर्तव्‍य को भी बखूबी निभा रहा है।

भारत भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चल रहा है और उनकी दी गई शिक्षा को अमल में ला रहा है। भगवान बुद्ध के बताए आत्‍म्‍बोध के मार्ग पर चलकर ही हम खुद इस संकट से निकल सकते हैं और पूरे विश्‍व को भी इस संकट से निकलने में मदद कर सकते हैं। हम पूरी दुनिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

भारत की सफलता के पैमाने और लक्ष्‍य बदलते रहते हैं, लेकिन, इसमें भी हम ध्‍यान रखते हैं कि हमारा काम निरंतर सेवा भाव से ही होना चाहिए। इनसे ही हम मजबूती पाते हैं और हर समस्‍या से पार पार सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्‍व की मंगलकामना के साथ-साथ देश और विदेशों में बसे उन लोगों से जो अपने घरों से दूर हैं, अपील की कि वे जहां हैं वहां पर अपने साथ दूसरों का भी पूरा ध्‍यान रखें।

उन्‍होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भी कुछ लोग निस्‍वार्थ भाव से देशवासियों की सेवा में 24 घंटे लगे हैं। वो अपनी जान की परवाह न किए दूसरों की मदद कर रहे हैं। ऐसे लोगों का न सिर्फ मनोबल हमें बढ़ाना है बल्कि उनको नमन भी करना है।

कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में जिस देश ने भारत से मदद की गुहार लगाई उसको भारत ने तुरंत मदद मुहैया करवाई है। वर्तमान में जो पूरी दुनिया में उथलपुथल चल रही है उसमें भटकना नहीं है। ये घड़ी टल जाएगी यदि हम सभी मिलजुल काम करते रहेंगे। इस मुश्किल समय में भी भारत ने भी हर किसी के पास पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बता दे देश अब तक कोरोना संक्रमित के मामलें 52000 पार कर चूका हैं।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: