Teacher’s Day 2019: इस शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को भेजें ये दिल छूने वाले मैसेज, बनाए उनके दिन को खास

आज पूरे देश में टीचर्स डे (Teachers’ Day 2019) मनाया जा रहा है। इस दिन के खास मोके पर हम आपके लिए लेकर आए है अपने टीचर्स को विश करने का आसान तरीका। इन कोट्स और मैसेज की मदद से आप अपने शिक्षक का शुक्रिया अदा कर सकते हैं।

इन मैसेज के जरिये कराएं अपने टीचर्स को स्पेशल फील (फोटो-पिक्साबे )

बिना किसी भेदभाव के अपने ज्ञान का पिटारा यूं मुफ्त में बांटने वाला यदि कोई है तो केवल एक ही है जो आपके अच्छे-बुरे में आपका साथ कभी नहीं छोड़ता। याद है स्कूल के वो दिन जब एक छोटी सी मुश्किल का हल भी यूं चुटकियों में मिल जाया करता था। लेकिन आज कल की इस बिजी लाइफ में हम उनसे कही दूर होते जा रहे है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अपने प्रिय टीचर्स की। स्कूल भी छूटा-कॉलेज भी छूटा लेकिन उनसे रिश्ता उम्र भर का रह गया। ऐसे ही टीचर्स को हमारा सलाम। जैसा कि हम सभी जानते है की आज पूरे देश में टीचर्स डे (Teachers’ Day 2019) मनाया जा रहा है। ऐसे में टीचर्स डे के इस खास मौके अपने टीचर्स को इन मैसेज के जरिये उन्हें स्पेशल फील कराएं।

एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षक
दुनिया को बदल सकते हैं। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!

One book, one pen, one child, and one teacher can change the world.

 

शिक्षक एक मात्र बाल्टी भरने तक की नहीं है,
बल्कि ये तो आग की रोशनी की तरह है।

Education is not the filling of a pail, but the lighting of a fire

 

मुझे एक व्यक्ति में मार्गदर्शन, दोस्ती, अनुशासन और प्यार मिला।
और वह व्यक्ति आप हैं। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!

I found guidance, friendship, discipline and love in one person. And that person is you. Happy Teachers’ Day!

 

आपने मेरा हाथ थाम लिया, मेरा दिमाग खोल दिया
और मेरे दिल को छू लिया। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!

You took my hand, opened my mind and touched my heart. Happy Teachers’ Day!

 

कोई Google या कोई नई तकनीक भी
आपकी जगह नहीं ले सकती।
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!

No Google or technology can replace a teacher ever. Happy Teachers’ Day!

 

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों मनाया जाता है 5 सितंबर को टीचर्स डे, इसके पीछे छिपी है एक दिलचस्प कहानी

जब शिल्पा शेट्टी बनी थी योग टीचर, अपने स्टूडेंट्स को डाटते हुए कहा था- योगा तुमसे न होगा…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।