एक बार फिर उत्तर भारत में प्याज (Onion Price Hike) की कीमतें बढ़ रही हैं। दिल्ली में प्याज 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इसका कारण प्याज की आवक कम होना बताया जा रहा है। प्याज की कीमतों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार (Modi Government) हरकत में आ गई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में कहा है कि सरकार अन्य देशों से प्याज के आयात को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है, जिससे इसकी कीमतों में कमी आएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्याज की कीमतों को लेकर मंगलवार को अंतर-मंत्रालय कमेटी की एक मीटिंग रखी गई थी। बैठक में देश में प्याज की उपलब्धता और कीमतों पर चर्चा की गई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि प्याज के आयात को बढ़ावा दिया जाएगा। भारत में मिस्र, ईरान, अफगानिस्तान और तुर्की से प्याज मंगाई जाएगी। इन देशों से भारत में प्याज कंटेनरों के जरिए लाई जाएगी।
दक्षिण भारतीय राज्यों से भी मंगाई जाएगी प्याज
केंद्र सरकार की यह भी कोशिश है कि महाराष्ट्र व अन्य दक्षिण भारत के राज्यों से प्याज की आपूर्ति को पूरा किया जाए। बताते चलें कि किसानों ने प्याज की आवक कम होने की बात कही है। इसका कारण इस बार देश में बेमौसम बारिश भी है। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में प्याज 70 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी प्याज के दाम अचानक बढ़ गए थे।
प्याज के साथ-साथ टमाटर की कीमतों में भी इजाफा
जिसके बाद से 20 रुपये किलो बिकने वाली प्याज 50-70 रुपये प्रति किलो बिकने लगी थी। हाल-फिलहाल में प्याज के दाम 40 रुपये किलो से नीचे नहीं आए थे और अब एक बार फिर प्याज की कीमतों ने जनता के आंसू निकाल दिए हैं। प्याज के साथ-साथ टमाटर की कीमतें भी बढ़ गई हैं। दिल्ली मंडी में इस समय टमाटर 70-80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मंडी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले 15 दिनों तक प्याज और टमाटर के दामों में कमी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है प्याज, जानिए कैसे करती है ब्लड शुगर को कंट्रोल
क्या आप प्याज के इन फायदों के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो देखिए ये वीडियो…