बीते बुधवार अमेरिकी मीडिया सहित दुनियाभर की मीडिया की नजरें अमेरिका के खुफिया अधिकारियों के उस बयान पर थी, जिसके मुताबिक यूएस ने मारे जा चुके मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के बेटे हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) को ढेर कर दिया था। हमजा को कब और कहां मारा गया, अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी जानकारी देने से इंकार कर दिया।
हमजा बिन लादेन का जन्म 1989 में हुआ था। हमजा ओसामा बिन लादेन की तीसरी पत्नी से हुआ था और वह उसकी 15वां संतान था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता संभालने के दो साल में हमजा को मार गिराया गया। अमेरिकी सरकार ने हमजा पर 1 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।
तो क्या पिछले साल मारा गया हमजा बिन लादेन?
दरअसल माना जा रहा है कि पिछले साल इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। 2018 में एक पब्लिक स्टेटमेंट में हमजा बिन लादेन ने सऊदी अरब को धमकी दी थी। 2016 में उसने अपने पिता की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए अमेरिका को भी धमकी दी थी।
15 साल की उम्र में मिल रही थी आतंक की ट्रेनिंग
हमजा बिन लादेन जब 15 साल का था, तो उसके पिता ओसामा बिन लादेन ने उसे ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि जब हमजा 18 साल का था तो उसने आतंकी संगठन अलकायदा के कई ऑपरेशंस में अहम रोल अदा किया था।
2015 में सामने आया था हमजा का पहला ऑडियो मैसेज
पिता की मौत के बाद हमजा ने पहली बार 14 अगस्त, 2015 को ऑडियो मैसेज दिया था। इस मैसेज में उसने अलकायदा के समर्थकों से वाशिंगटन, पेरिस, लंदन सहित दुनिया के कई बड़े शहरों में जंग शुरू करने की बात कही थी।
ऑडियो मैसेज का टाइटल था, ‘हम सब ओसामा है’
करीब एक साल बाद हमजा बिन लादेन का एक और ऑडियो सामने आया, जिसमें उसने अमेरिका को धमकी दी थी। 21 मिनट के इस मैसेज को ‘हम सब ओसामा है’ टाइटल दिया गया था।
‘हम लड़ाई जारी रखेंगे’
मैसेज में हमजा ने कहा था, ‘हम लड़ाई जारी रखेंगे। हम सीरिया, यमन, इराक, सोमालिया, अफगानिस्तान, फिलीस्तीन और मुस्लिम मुल्कों में हमारे ऊपर किए जा रहे अत्याचारों के लिए तुम्हे और तुम्हारे देश और अन्य देशों को जवाब देंगे।’
हमजा को बुलाते थे ‘आतंक का युवराज’
हमजा बिन लादेन की बढ़ती लोकप्रियता देखते हुए उसे ‘आतंक का युवराज’ पुकारा जाने लगा था। जनवरी 2017 में अमेरिका ने उसे वैश्विक आतंकी करार दिया था। ओसामा बिन लादेन के बड़े बेटे साद की अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मौत के बाद वह हमजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित करना चाहता था। हमजा की मौत अमेरिका के लिए किसी जीत से कम नहीं है।
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर नवजोत सिंह सिद्धू का मोदी सरकार पर तंज- आतंकी मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने?
पाकिस्तान में कैसे फंसे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन, देखिए वीडियो…
Comments
Anonymous
Challo dunya mein ek kutta kam hua!