पाकिस्तान और इसके प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर ये चर्चाओं में हैं और इस बार वजह बेली डांस (Pakistan Belly Dancer Video) है। जी हां, हैरान होने की जरूरत है नहीं है ये सच है। असल में कुछ वक्त पहले अपनी ढहती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पाकिस्तान के सरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) ने अजरबैजान में एक निवेश शिखर सम्मेलन रखा था। इस दौरान होने वाले प्रोग्राम में निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांसर परफॉर्म करती नजर आईं जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
4 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक होने वाले पाकिस्तान के इस सम्मेलन का वीडियो वायरल (Paksitani Viral Video) होने के बाद यूजर्स के कमेंट की बाढ़ आ गई। पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी (Gul Bukhari) ने भी इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रमुख अर्थशास्त्री पाकिस्तान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन कॉन्फ्रेंस में बैली डांसर के जरिए निवेशकों को लुभाने की कोशिश करते हुए।’ इस वीडियो में वहां मौजूद निवेशकों में से कुछ उन डांसर की तस्वीरें लेते भी नजर आ रहे हैं और इसलिए भी इसकी खूब आलोचना हो रही है और यूजर्स इसे नया पाकिस्तान कहकर तंज कस रहे हैं।
देखिए ये वीडियो…
When General Doctrine Chief Economist tries to lure investors into the Pakistan Investment Promotion Conference in Baku, Azerbaijan with belly dancers…. pic.twitter.com/OUoV85wmnV
— Gul Bukhari (@GulBukhari) September 7, 2019
एक यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान बिल्कुल अलग हटकर सोचता है। भैंस बेचने से लेकर बेली डांस तक।’ वहीं, एक ने कमेंट करते हुए कहा, ‘एक तरफ भारत जहां चंद्रयान-2 लॉन्च कर रहा है, वहां पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस करवा रहा है।’ बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पाकिस्तान का वार्षिक राजकोषीय घाटा पिछले तीन दशकों में सबसे अधिक बढ़कर 8.9 प्रतिशत पर पहुंच गया है। ये पाकिस्तान के खस्ताहाल अर्थव्यवस्था की तरफ दर्शाता है।
पाकिस्तानी मंत्री ने मंच से जैसे ही लिया PM मोदी का नाम, लगा बिजली का जोरदार झटका, देखिए ये वीडियो…