कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, आर्थिक मदद…

इमरान खान ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है और कोरोना के मसले पर चर्चा की है। कोरोना वायरस के कहर आने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली चर्चा थी जिसमें दोनों ने कोरोना से जंग जीतने की बात किए।

कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया को अपने चपेट में लेता चला जा रहा है। वही, अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर दिखा रहा है, तो पाकिस्तान में भी इसकी चपेट में अब तक दस हजार से अधिक लोग आ चुके हैं। इस बीच खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना पड़ा क्युकी वह किसी ऐसे व्यत्कि से मुलाकात किए थे जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला था, हालांकि उसका रिजल्ट नेगेटिव आया हैं। इस बीच इमरान खान ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है और कोरोना के मसले पर चर्चा की है। कोरोना वायरस के कहर आने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली चर्चा थी जिसमें दोनों ने कोरोना से जंग जीतने की बात किए।

बता दे, व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने कोरोना के मसले पर बात की, इसके साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा और द्विपक्षीय मामलों को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें कि पाकिस्तान में अबतक कोरोना वायरस के कुल केस 10 हजार के पार चले गए हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 200 के पार हो गई है। दूसरी ओर इमरान खान की ओर से कोरोना वायरस को लेकर क्या ठोस कदम लिया जा रहा है उसकी जानकारी बताए। उन्होंने जिक्र किया कि सरकार की ओर से 8 बिलियन डॉलर के पैकेज का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़े: सुपरस्टार रजनीकांत लॉकडाउन के बीच एक बार फिर बढ़ाए मदद का हाथ, 1000 कलाकारों को देंगे राशन

इमरान खान ने यहां कहा कि इस वक्त एक ग्लोबल डेब्ट रिलीफ फंड बनना चाहिए, ताकि पाकिस्तान जैसे विकासशील देशों को कर्ज मिल सके। इमरान खान ने इस दौरान अफगानिस्तान में पाकिस्तान के रोल और शांति के मसले पर भी बात की।

यह भी पढ़े: सोनू निगम के सपोर्ट में आए अदनान सामी, गिरफ्तारी की मांग पर कहा- उन्हें अकेला छोड़ दो

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: