Palghar Mob Lynching Case: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने आज यानी 20 अप्रैल से ग्रीन और ऑरेंज झोन में व्यापर शुरू करने की बात कहीं थी। वहीं मुंबई और पुणे में पूरी तरह लॉकडाउन बताया था। लेकिन फिर भी आज सुबह मुंबई में कई जगहों पर ट्रैफिक पाया गया और लोग अपने कामों पर जाते दिखाई दिए। इसपर आज महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने कहा कि मुझे पता चला है कि कुछ लोग दी गई छूट को लॉकडाउन खत्म होने का संकेत मान रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो हम सख़्त कदम उठाएंगे।
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे कहते है, “किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन को हटा दिया गया है। हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था को थोड़ा सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की है। मुझे पता चला है कि कुछ लोग दी गई छूट को लॉकडाउन खत्म होने का संकेत मान रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो हम सख़्त कदम उठाएंगे।”
मैं फिर से एक बार कहना चाहता हूं, कुछ लोग इसमें आग लगाने की कोशिश कर रहे है। इसमें हिन्दू मुस्लिम या इसमें साम्प्रदायिकता नहीं है, ये हमला हुआ है ये दुर्भाग्य की बात है, गलतफहमी के शिकार हुए है। जो बहुत निंदनीय बाब है।
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 20, 2020
पालघर में हुए हत्याकांड का किसी धर्म का संबंध नहीं है
पालघर में हुए साधुओं की हत्या के दो धर्मों को लाया जा रहा है इसपर आज उद्धव ठकरेव ने कहा “मैं फिर से एक बार कहना चाहता हूं, कुछ लोग इसमें आग लगाने की कोशिश कर रहे है। इसमें हिन्दू मुस्लिम या इसमें साम्प्रदायिकता नहीं है, ये हमला हुआ है ये दुर्भाग्य की बात है, गलतफहमी के शिकार हुए है। जो बहुत निंदनीय बाब है।”
गुन्हेगारों को 30 अप्रैल तक जेल भेजा गया
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया हैं कि 18 तारीख को सभी को कोर्ट में पेश किया जायेगा और 30 अप्रैल तक जेल में भेजा जायेगा। इन में से 5 मुख्य आरोपी को आज जेल में भेजा गया है। लिस क्या कर रही है, सरकार क्या कर रही है? किया ना, कर रहे है, और किसीको हम छोड़ेंगे नहीं।
गुन्हेगारों को जरूर मिलेगी सजा
उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं आपको वचन देता हूं, इन में से गुन्हेगार रहेगा, उन्होंने हत्या तो की है और पुलिस पर हल्ला किया है। वे लोग बचेंगे नहीं। जो विश्वास आप महाराष्ट्र सरकार पर दिखा रहे हो यही हमारी शक्ति है।”
सोशल मीडिया पर ना फैलाये अफवा
उन्होंने आगे कहा, “इस समय जैसा हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे है ठीक वैसे गुंडागिरी और सोशल मीडिया पर आग लगाने लोगों पर भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा। इस बारे में मैंने अमित शाह से बात की है, राज्य सरकार को भी इस बात की जानकारी दी है।