निर्भया गैंगरेप केस: अब सभी दोषियों को 3 मार्च को होगी फांसी, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट

निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों दोषियों को अब 3 मार्च को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। आज यानी 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है।

निर्भया गैंगरेप के दोषियों की तस्वीर

Nirbhaya Gang Rape Case: निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों दोषियों को अब 3 मार्च को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। आज यानी 17 फरवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेंद्र राणा ने केस की सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के समय चारों दोषियों में मुकेश कुमार सिंह ने कोर्ट से कहा कि वह नहीं चाहता है कि वकील वृंदा ग्रोवर उसकी पैरवी करें। तब कोर्ट ने वकील रवि काजी को उसका पक्ष रखने के लिए नियुक्त किया।

सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को इस बात की छूट दी थी कि वे इन दोषियों को फांसी पर चढ़ाने की नई डेट जारी करने की मांग को लेकर निचली कोर्ट जा सकते हैं। निर्भया केस के चारों दोषियों को मृत्युदंड सुनाया गया था।

वहीं इस फैसले के बाद निर्भया की माँ आशा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए डेथ वारंट से मैं बहुत खुश नहीं हूं। ये तीसरी बार जारी किया गया है। इसके लिए हमने बहुत संघर्ष किया है। डेथ वारंट जारी होने पर मुझे संतुष्टि है। अब उम्मीद करती हूं कि 3 मार्च को चारों दोषी फांसी पर चढ़ेंगे।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.