मुंबई को सपनों की दुनिया कहा जाता है। यहां हर रोज कई लोग आंखों में बड़े-बड़े सपने लेकर इसे साकार करने पहुंचते हैं। कुछ को कामयाबी हाथ लगती है, तो कोई इस मायानगरी के भागदौड़ में उलझकर रह जाता है और निराशा का सामना करना पड़ता है। परिस्थिति चाहे जो भी हो, कामयाबी हाथ लगे या असफलता, हमें हार नहीं माननी चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो विफलता से तुरंत घबरा जाते हैं और अपनी जिंदगी को ही खत्म कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ पर्ल पंजाबी (Pearl Punjabi) के साथ।
पर्ल पंजाबी (Pearl Punjabi Committed Suicide), जो कुछ वक्त पहले बॉलीवुड में अपना नाम बनाने का सपना संजोकर मुंबई आईं थी और इसके लिए संघर्ष कर रही थीं। लेकिन सफलता ना मिलने पर उन्होंने कल रात अपनी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ना सिर्फ प्रोफेशनल, बल्कि उनके पर्सनल लाइफ में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उनका अपनी मां के साथ काफी वक्त से मनमुटाव और झगड़ा चल रहा था और वो मानसिक तौर पर काफी परेशानी रहती थीं। इन सबसे शायद परेशान होकर उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया।
बता दें कि पर्ल पंजाबी ओशिवारा के एक अपार्टमेंट में रहती थीं। उनकी उम्र महज 20 साल थी। अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड विपिन कुमार ठाकुर ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया, ‘ये घटना कल रात 12 से 12:30 के बीच की है। मुझे कुछ आवाजें सुनाई दी। मुझे लगा कुछ लोग सड़क पर शोर मचा रहे हैं। मैं देखने के लिए बाहर गया जब वापस आया, तो अपार्टमेंट की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से आवाज आ रही थी जहां पर्ल पंजाबी रहती थीं।’
आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक पर्ल पहले भी दो बार जान देने की कोशिश कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पर्ल पंजाबी मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण की करीबी दोस्त थीं। फिलहाल पुलिस ने पर्ल के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन असफलता से इतनी जल्दी घबराना और अपनी जान देना बिल्कुल सही नहीं है।
26 साल बाद भी अनसुलझी है फिल्म एक्ट्रेस के मौत की गुत्थी, जानिए अनसुनी दास्तान…
आदित्य नारायण ने खतरा खतरा खतरा पर दिया ये रिएक्शन…