Coronavirus In India: ये एक लंबी लड़ाई है, हमें न थकना है न रुकना है बस जीतना है- पीएम मोदी

आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कई अहम बातें बताईं। पीएम मोदी ने कहा कोरोना के खिलाफ विजयी होकर निकलना है। हमें पता है ये एक लंबी लड़ाई है।

पीएम मोदी की तस्वीर

कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ गई है। वहीँ भारत में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 4000 पार कर गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4066 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संकट के समय में पीएम मोदी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कई अहम बातें बताईं।

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंच आग्रह की बात कही-

*मोदी ने गरीबों की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों को राशन के लिए सेवा अभियान लगातार चलता रहना चाहिए।

*किसी की मदद के लिए जाते समय फेस कवर जरूर पहनें। इतना ही नहीं इसे अपनी एक आदत बना लें।

*अपने साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी मास्क और कवर बनाएं।

*डॉक्टर-पुलिस-नर्स-बैंक-सरकारी मुलाजिमों का आभार व्यक्त करें, सभी को धन्यवाद ज्ञापन दें और पत्र लिखें।

*आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें और लोगों को भी डाउनलोड करवाएं ,कम से कम 40 लोगों के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाएं।

*लाखों लोग PM-Cares Fund में दान कर रहे हैं, हर बीजेपी कार्यकर्ता इसमें दान करें और 40 अन्य लोगों से भी ऐसा करवाएं।

*दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है।

*ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करवाना है।

*हमें पता है ये एक लंबी लड़ाई है।

*कोरोना के खिलाफ विजयी होकर निकलना है।

*कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बस जीत चाहिए।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.