प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करीब 11 लाख परिवार को आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत हेल्थ बीमा का तोहफा देंगे। पीएम मोदी झारखंड की राजधानी रांची में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस योजना से गरीबों को फायदा मिलेगा। हालांकि आयुष्मान भारत योजना की घोषणा पीएम मोदी ने लााल किला के प्राची से ही कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इस बीमा के जरिए गरीब परिवार के लोग अपनी बीमारी का इलाज करा पाएंगे। इसके साथ ही इस योजना के लाभार्थी अब बेहतर इलाज का लाभ ले पाएंगे।
इस योजना की शुरुआत के बाद झारखंड के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री 23 सितंबर को इस योजना का शुभारंभ करेंगे लेकिन यह प्रभावी तौर पर 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लागू होगी।
प्रधानमंत्री की चिट्ठी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास चिट्ठी भेजी जाएगी। यह चिट्ठी दो पेज की होगी। इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत बीमा योजना के महत्व और फायदों के बारे में जिक्र किया है। रविवार को झारखंड के 57 लाख परिवारों को यह चिट्ठी बांटी जाएगी।
दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम
इस योजना की घोषणा होने के बाद कहा गया था कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम है। इससे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत रांची से होने के बाद 30 राज्यों के 445 जिलों में एक साथ शुरू होगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेलंगाना, ओडिशा, दिल्ली, केरल और पंजाब में यह योजना लागू नहीं होगी।
आयुष्मान भारत क्या है?
यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना के लाभार्थी देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज करा पाएगा। सीधी भाषा में कहें तो यह एक प्रकार का हेल्थ बीमा है जो कि प्रत्येक योग्य परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेगा। मजदूर, धोबी, मोची, ठेलावाले इस प्रकार के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
ऐसे लें योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी प्रक्रिया है। एसईसीसी के डाटाबेस में वंचना के आधार पर पात्रता तय की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में वंचना की श्रेणियों (डी1,डी2,डी3,डी4,डी5, डी6 और डी7) के आधार पर लाभार्थियों की पहचान की गयी है। ये तो पहले से ही की गई है लेकिन आपको अपने परिवार के सदस्य का या अपना नाम चेक करना है तो आयुष्मान भारत की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर नाम चेक कर सकते हैं।
यदि आपको और भी जानकारी चाहिए तो हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर के मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, जिस पर ओटीपी के जरिए सत्यापन होगा और उसके बाद बिना किसी दस्तावेज के KYC की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।