प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी गए हैं। मंगलवार को पीएम मोदी दोपहर में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय गए और वहां पर सभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने काशी की धरती को नमन किया। साथ ही ‘नई काशी, नए भारत का निर्माण’ का नारा दिया। साथ ही काशी को मेडिकल क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। 550 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है।
साथ ही इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बतौर सांसद आप लोगों के बीच आया हूं। चार सालों में मैंने जो कुछ किया है उसके पल-पल का हिसाब दे रहा हूं। आप मेरे मालिक हैं, हाईकमांड हैं, पल-पल का हिसाब दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि काशी को सपनों का भारत बनाने का काम शुरू हो चुका है।
इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के साथ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उनकी टीम जुड़कर काम कर रही है। इसके लिए उन्होंने बधाई दी। इस मौके पर पीएम ने उज्जवला योजना, गैस पाइप लाइन पर बात की। किसानों, बुनकर और कुम्हारों को तकनीक के साथ जोड़ने की बात भी कही।
Live भाषण की खास बातें
-550 करोड़ की परियोजना का तोहफा बनारस के लिए है।
-काशी का भविष्य सुनहरा है, हजारों के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल पर काम किया जाएगा।
-काशी पूर्वी भारत का मेडिकल सेंटर बनेगा।
-लाल बहादुर शास्त्री ने नेत्र सेंटर बनाया और अब मैं इसका विस्तार करूंगा।
-काशीवासियों को नेत्र इलाज के लिए कहीं जानें की जरूरत नहीं है।
-पांडेपुर में 150 करोड़ की लागत से ईएसआई अस्पताल बनाया जा रहा है। ब्लॉक और पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र।
-योगीजी की टीम को आयुष्मान भारत से जुड़ने पर आभार।
-प्राचीन विद्या के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा पर फोकस।
-वैदिक विज्ञान केंद्र और अटल सेंटर का उद्घाटन। देश भर से 80 स्टार्टअप का आवेदन और अभी 20 जुड़ें।
किसानों को तोहफा
-काग्रो सेंटर जिससे सब्जियों को सुरक्षित रखा जाएगा।
-इंटरनेशनल राइस सेंटर का काम तेजी पर है।
-किसानों के आय को बढ़ाने के लिए ध्यान दिया जा रहा है। मधुमक्खी पालन और पशुपालन पर फोकस दिया जा रहा है।
-देश आज रिकॉर्ड मात्रा में शहद पैदा कर रहा है।
-हस्तशिल्प उद्योग, ट्रेड सेंटर का निर्माण।
-बुनकर भाई बहनों को मशीन और कुम्हारों को भी तकनीकि ताकत दिए जा रहे हैं। इससे मिट्टी के सजावटी बर्तन आसानी से और तेजी से बनेगा।
-काशी में कुकींग गैस पाइप लाइन बिछाई गई है। आठ हजार घरों तक पहुंचा है। आने वाले समय पर 40 हजार तक पहुंच जाएगी।
-काशी की महिलाओं के लिए उज्जवला योजना को काशी के घर-घर पहुंचाया है।