Man Vs Wild: पीएम नरेंद्र मोदी के मुरीद हुए शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स, जानिए स्पेशल एपिसोड से जुड़ी हर खास बात

डिस्कवरी चैनल के सुपरहिट सीरियल 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) के स्पेशल एपिसोड में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खास मेहमान थे। पीएम मोदी ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ साझा कीं।

Man Vs Wild में पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बेयर ग्रिल्स से साझा कीं। (फोटो- ट्विटर)

डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) का सुपरहिट सीरियल ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) इस बार बेहद खास रहा। बीते सोमवार ऑनएयर हुए शो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के खास मेहमान थे। इस एपिसोड को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में शूट किया गया था। शो के दौरान पीएम मोदी ने अपने बचपन, परिवार, राजनीतिक जिम्मेदारी और पर्यावरण के मुद्दे पर खुलकर बात की।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में पीएम मोदी का नया रूप देखने को मिला। पीएम ने बेयर ग्रिल्स का स्वागत किया। जिसके बाद बादलों की गड़गड़ाहट, पक्षियों और जानवरों की आवाजों और नदी की कल-कल के बीच जंगल में उनका सफर शुरू हुआ। ग्रिल्स ने पीएम से उनके निजी जीवन को लेकर तमाम सवाल किए। ग्रिल्स जानना चाहते थे कि पीएम मोदी का बचपन कैसा बीता। ग्रिल्स ने परिवार और राजनीति के बीच उनके खास अनुभव जानने चाहे।

पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन पर बेची चाय

पीएम नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने अपने पिताजी का हाथ बंटाने के लिए रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थी। इस वजह से उनका रेलवे स्टेशन से गहरा लगाव है। मगरमच्छ पकड़ने वाला किस्सा सुनाते हुए पीएम ने बताया कि जब वह छोटे थे तो वह एक मगरमच्छ का बच्चा घर ले आए थे। उनकी मां ने इसे पाप बताया और उनसे कहा कि वह इसे वापस नदी में छोड़ आएं।

पीएम मोदी ने 18 साल में ली पहली छुट्टी

पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स से कहा कि 18 साल की जनता की सेवा में यह उनकी पहली छुट्टी है। पीएम मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए युवाओं से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने से खुद को बचाना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो 50 साल बाद हमारे बच्चे हमसे क्या सवाल करेंगे। भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रकृति संरक्षण का कदम सभी देशों को मिलकर उठाना चाहिए।

पीएम मोदी ने डोंगी पर बैठकर पार की नदी

इस दौरान पीएम मोदी ने भारत को स्वच्छ बनाने की दिशा में देशवासियों को जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम से एक दिन पहले बेयर ग्रिल्स ने लकड़ी, घास-फूंस, रस्सी और तिरपाल की मदद से एक डोंगी तैयार की थी। इसपर बैठकर पीएम मोदी ने नदी पार की। बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी को करी पत्ता डली हुई लेमन टी पिलाई। बारिश की फुहार और कड़कती बिजली के बीच उनका शो खत्म हुआ।

Man Vs Wild में बेयर ग्रिल्स संग दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज, डिस्कवरी चैनल ने लॉन्च किया था टीजर

डिस्कवरी चैनल ने बेयर ग्रिल्स और पीएम नरेंद्र मोदी के स्पेशल एपिसोड का यह वीडियो शेयर किया है…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।